टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘द खतरा खतरा शो’ (The Khatra Khatra Show) को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है. इस शो को कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया (Bharti Singh Haarsh Limbachiya Show) होस्ट करते हैं. इस शो का कॉन्सेप्ट भारती-हर्ष ने तैयार किया और दोनों इसके प्रोड्यूसर भी हैं. इस शो में भारती-हर्ष कंटेस्टेंट्स से कई मजेदार गेम्स के साथ डांस और स्टंट भी करवाते हैं. इस हफ्ते आने वाले एपिसोड ‘कपल्स वीक’ स्पेशल है. मेकर्स अपने शो के प्रोमो शेयर कर लोगों के बीच क्यूरोसिटी बढ़ा देते हैं. थोड़ी देर पर पहले एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है.
‘द खतरा खतरा शो’ के कपल्स वीक स्पेशल एपिसोड के प्रोमो में कंटेस्टेंट निक्की तंबोली और प्रतीक सहजपाल (Nikki Tamboli Pratik Sehajpal Romantic Video) के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों रोमांस की हदें पार करते हुए दिखा दे रही हैं. दोनों इतने करीब आए हैं कि शो के अन्य कंटेस्टेंट्स देखकर चौंक गए. इतना ही नहीं हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह भी दोनों नजदीकियां देख हैरान हो गईं.
प्रतीक ने निक्की को गोद में उठाया
वीडियो की शुरुआत में प्रतीक सहजपाल निक्की तंबोली (Pratik Nikki Video) को गोद में उठाए दिखते हैं. इसके निक्की होंठो से प्रतीक को गुलाब पकड़ाते हुए नजर आ रही हैं. फिर इसके दोनों एक बलून को अपने मुंह से पकड़ते हुए नजर आ आते हैं. इस बीच हर्ष लिंबाचिया कमेंट करते हैं, “जल्दी डालों उसमें, मुंह से पकड़कर…. हां, यहीं लेलो सारे मजे.”
निक्की-प्रतीक ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर किया डांस
इसके बाद, निक्की तंबोली और प्रतीक सहजपाल (Pratik Nikki Tip Tip Barsa Paani Song Dance) ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस करते हुए नजर आए. दोनों ने बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखाते नजर आए. निक्की ने अपनी दिलकश अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया. दोनों एक बाथ टब में नहाते हुए नजर आ रही हैं. फिर भारती सिंह कमेंट करती हैं,”इन्हीं बातों के चलते एक दिन शो से बाहर निकलोगे.” भारती के इस कमेंट पर सभी कंटेस्टेंट्स हंसने लगते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nikki tamboli, Pratik Sehajpal