गौहर ने कहा, “उस समय, यह निर्माता था, उसने सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर और एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म का निर्माण किया था. उन्होंने मेरी जन्मतिथि और अन्य जानकारी लेते हुए कहा कि वह अपने पंडितजी के सुझावों के बिना कुछ नहीं करते हैं. मुझे 10 दिन बाद केवल यह कहने के लिए बुलाया गया था, ‘आप कभी अभिनेत्री नहीं बन पाएंगी. अगर आप एक्टिंग करेंगी भी, तो आप केवल साइड रोल ही करेंगी’. मैं तब सिर्फ 22 साल की थी, लेकिन मुझे अभी भी खुद पर भरोसा था, इसलिए मैंने उनसे कहा कि वह मुझे देख लें.” (फोटो साभारः Instagram @gauaharkhan)