Monday, March 27, 2023
The Funtoosh
Homeटेलीविज़नLock Upp: पायल रोहतगी ने अंजलि अरोड़ा के 'सीक्रेट' को लेकर कसा...

Lock Upp: पायल रोहतगी ने अंजलि अरोड़ा के ‘सीक्रेट’ को लेकर कसा तंज, तो भड़क गईं सोशल मीडिया स्टार


‘लॉक अप’ (Lock Upp) के लेटेस्ट एपिसोड में, पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) शो में एक टास्क को पूरा करने के दौरान आपस में भिड़ गईं. दोनों ने एक-दूसरे की बेज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आजमा फलाह ने भी अंजलि के राज का मजाक उड़ाया.

‘लॉक अप’ के बुधवार के एपिसोड में एक टास्क के दौरान पायल रोहतगी और अंजलि अरोड़ा के बीच लड़ाई हो गई. जब पायल ने विरोधी टीम की बनाई गई चीजों को तोड़ने की कोशिश की, तो अंजलि ने उन्हें कसकर पकड़ लिया, ताकि वे दूर न जा सकें. अंजलि ने उन्हें जंगली बिल्ली कहा. वे बोलीं, ‘ऐसी जंगली बिल्लियां बहुत संभाली हैं हमने.’

पायल ने अंजलि की सोच को लेकर उठाए सवाल
जब अंजलि ने पायल से कहा कि उनका हाथ उनके चेहरे को ढकने के लिहाज से बहुत छोटा है, तो पायल ने उनसे कहा, ‘आपका छोटा सा सीक्रेट सामने आने के बाद, अब हर कोई आपकी सोच के स्तर को समझता है. 5000 के लिए, आपकी सोच का स्तर पता चल गया था. बता दें कि शो में अंजलि ने एक टास्क के दौरान अपने बारे में एक राज खोला था. अंजलि ने कहा था कि वे एक बार शूटिंग के लिए रूस गई थीं, लेकिन उनके पास पैसों की कमी थी. उन्होंने कहा कि एक होटल के कर्मचारी ने उन्हें एक पार्टी में शामिल होने के बदले में 5000 रूबल देने का ऑफर दिया था. उन्होंने यह ऑफर स्वीकार कर लिया था.

पायल ने अंजलि को दी चेतावनी
अंजलि गुस्से में पायल से कहती हैं, ‘मैं 5000 या 10,000 के लिए जा सकती हूं. आप क्यों नहीं बतातीं कि आपकी वॉर्थ क्या है? पायल ने अंजलि को चेतावनी दी कि वे निजी कमेंट कर रही हैं. अंजलि ने कहा कि वे पायल थीं, जिन्होंने यह सब शुरू किया था. पायल ने दावा किया कि अंजलि ने पहले उनकी ओर पैसे का इशारा किया और फिर उन्होंने अंजलि के राज के बारे में बात करना शुरू कर दिया.

आजमा फलाह ने अंजलि को लेकर कसा तंज
बाद में, जब दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने शो में एंट्री की, तो उन्होंने अंजलि के सीक्रेट को लेकर उनका मजाक उड़ाया. आजमा फलाह और मंदाना करीमी ‘लॉक अप‘ में एंट्री लेने वाले लेटेस्ट कंटेस्टेंट हैं. अंजलि ने जब आजमा के कद का मजाक उड़ाया, तो आजमा ने अंजलि से कहा, ‘सिर्फ मैं ही नहीं, हर कोई आपका पूरा राज जानना चाहता है. हमें पूरी कहानी बताएं. लोग नहीं मानते कि आपने अपने सीक्रेट के बारे में बात करते हुए पूरी सच्चाई बयां की है. कोई विश्वास नहीं करता कि आप रूस में किसी पार्टी में तब गई थीं, जब आपको कुछ पैसों की ज़रूरत थी.’

Tags: Kangana Ranaut, Payal Rohatgi



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments