कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नया शो ‘लॉकअप (Lock Upp)’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो में कुछ नामचीन सितारे भी शामिल हैं. अलग कॉन्सेप्ट के चलते इस शो को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में कंगना की इस ‘जेल’ में दो नए कैदियों की एंट्री हुई है- मंदाना करीमी और अजमा फलाह (Mandana Karimi-Azma Fallah). आते ही दोनों के बीच पानी की लड़ाई शुरू हो गई है.
अल्ट बालाजी (ALTBalaji) ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे आजमा, मंदाना और निशा रावल एक-दूसरे के बिस्तरों पर पानी फेंकते हुए आपस में भिड़ गईं. वीडियो की शुरुआत अजमा ने मंदाना के बिस्तर पर पानी डालते हुए की और कहा, “मंदाना की चादर पे पानी फेंकने वाली हूं मैं”. जल्द ही मंदाना ने अपना गीला ब्लैंकेट देखा और कहा, “किसी ने मेरे ब्लैंकेट पर पानी डाल दिया है.”
जमकर हो रही पानी की लड़ाई
वीडियो में अजमा, मंदाना के पीछे दौड़ते हुए उनके ऊपर पानी फेंक रही हैं, तो वहीं मंदाना किसी के बेड्स और फर्श पर पानी फेंक रही हैं और कहती हैं, “मैं तो आप लोगों को सोने भी नहीं दूंगी.” इसके बाद निशा गुस्से में गद्दों को फेंककर चिल्लाती हैं कि, “वो सीधे मुझे टारगेट कर रही हैं, उसने मेरा बेड गीला कर दिया. क्या आप मुझे टारगेट करोगी?” इसके बाद आजमा शांति से बैठी और मुस्कुराती हुई दिखीं और कहती हैं, “मुझे तो हंसी आ रही है ये सब ड्रामा देखकर.” इस लड़ाई में निशा काफी गुस्से में नजर आ रही हैं.
शो देखकर फैंस को आई ‘स्प्लिट्सविला’ की याद
यह प्रोमो देखकर इस शो के फैंस को एक और रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ की याद आ गई. एक यूजर ने लिखा, “स्प्लिट्सविला याद आ गया”. अजमा फल्लाह एक पाकिस्तानी ब्यूटी ब्लॉगर हैं और उन्होंने बीते साल ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 13’ में हिस्सा लिया था, जहां शिवम शर्मा भी एक कंटेस्टेंट थे. वहीं, मंदाना करीमी ईरानी मूल की भारतीय एक्ट्रेस हैं और उन्होंने ‘बिग बॉस’ के सीजन 9 में हिस्सा लिया था, जिसमें पर वह रनरअप रही थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kangana Ranaut