अर्शी खान (Arshi Khan) को ‘बिग बॉस’ शो में खरी-खरी कहने के लिए बेहद पसंद किया गया था. बिग बॉस के सीजन 11 और 14 दोनों का हिस्सा रहीं, हालांकि फाइनलिस्ट नहीं बन पाईं थीं. एक्ट्रेस ने अब अपने ‘स्वयंवर’ के बारे में खुलासा करते हुए मीका सिंह (Mika Singh) को रिएलिटी शो ‘स्वयंवर’ के लिए बधाई देते हुए कहा है कि मैं बहुत खुश हूं कि बॉलीवुड के सक्सेसफुल सिंगर को दुल्हन मिल जाएगी. (फोटो साभार:arshikofficial/mikasingh/Instagram )