Saturday, June 3, 2023
The Funtoosh
Homeटेक्नोलॉजीअमेज़न Mega Music Fest शुरू! 60% सस्ते में खरीदें JBL, Sony जैसे...

अमेज़न Mega Music Fest शुरू! 60% सस्ते में खरीदें JBL, Sony जैसे स्पीकर्स, हेडफोन पर भी ऑफर…


अमेज़न (Amazon) पर ‘मेगा म्यूजिक फेस्ट’ (Mega Music Fest) आयोजित कर दी गई है, जिसमें ब्लाउपुंक्ट (Blaupunkt), बोट (boAt), सोनी (Sony), जेबीएल (JBL), कैसियो (Casio), Maono जैसे ब्रांड के हेडफोन, स्पीकर, गिटार की रेंज पर बेहतरीन डील और ऑफर दिया जा रहा है. ग्राहक इस सेल में 60% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं, और साथ ही OneCard क्रेडिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट भी डिस्काउंट पा सकते हैं.

बता दें कि Amazon Mega Music Fest आज (27 मार्च) से शुरू होकर 29 मार्च तक चलेगी, तो ऐसे में अगर कोई नया गैजेट खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये काफी अच्छा मौका साबित हो सकता है. आइए जानते हैं तीन दिन चलने वाली सेल में मिलने वाले ऑफर के बारे में…

(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर शेयर करना है Contacts? ऐसे आसानी से एक साथ भेजे कई सारे कॉन्टैक्ट्स)

Headphone:
BOAt Airdopes 441 प्रति 5 घंटे तक का साउंड और कैरी कम चार्ज केस के साथ अतिरिक्त 25H प्लेबैक टाइम देता है. ये IWP (Insta Wake N Pair) टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसे 5,999 रुपये के बजाए 1,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

Noise Buds VS103
बड्स VS103 सिंगल चार्ज में 4.5 घंटे का प्लेटाइम और चार्जिंग केस के साथ 13.5 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. इसे 2,999 रुपये के बजाए 1,399 रुपये उपलब्ध कराया जा रहा है.

BoAt Airdopes 141
ये 42 घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ आता है. ईयरबड्स हमारे ASAP चार्ज फीचर से लैस हैं जो केवल 5 मिनट के चार्ज में 75 मिनट तक का प्लेटाइम प्रदान करता है. इसे 4,490 रुपये के बजाय 1,399 रुपये में खरीदा जा सकता है.

(ये भी पढ़ें- इतना सस्ता ऑफर! सिर्फ 12,999 रुपये में घर लाएं 20W डुअल स्पीकर वाला दमदार Smart TV)

Speakers पर भी ऑफर
डुअल पैसिव रेडिएटर्स क्रिस्टल क्लियर सराउंड साउंड उत्पन्न करते हैं, जो आपको एक इमर्सिव साउंड अनुभव प्रदान करता है. Blaupunkt SBA20 ब्लूटूथ टीवी साउंड को बेहतर बनाता है. साउंडबार 3,499 रुपये के बजाय 1,599 रुपये में उपलब्ध है.

Mivi Octave 3
ऑक्टेव 3 को 8 घंटे तक के प्लेबैक समय के साथ अत्याधुनिक बैटरी बूस्ट तकनीक से डिज़ाइन किया गया है. ये 1,799 रुपये में बिक रहा है, और इसकी असल कीमत 3,999 रुपये है.

Music Instrument
Yamaha FS100C Acoustic Guitar
ये गिटार हर पैशन वाले यूज़र को पसंद आता हैं, और ये प्रीमियम रेंज में आता है. साथ ही ये छात्रों या अनुभवी खिलाड़ियों के लिए समान रूप से सही साबित हो सकता है. इसे 9,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

Tags: Amazon, App, Tech news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments