Friday, June 9, 2023
The Funtoosh
Homeटेक्नोलॉजीSamsung Galaxy A सीरीज़ के दो स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 8GB तक RAM;...

Samsung Galaxy A सीरीज़ के दो स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 8GB तक RAM; 50 मेगापिक्सल कैमरा


सैमसंग गैलेक्सी A13 (Samsung Galaxy A13) और गैलेक्सी A23 (Samsung Galaxy A23) को ऑफिशियल तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इन दोनों डिवाइस की कीमत की कीमत 20,000 रुपये है, और ये 5जी सपोर्ट नहीं मिलता है. ये दोनों गैलेक्सी A सीरीज़ एक तरह की डिज़ाइन के साथ आते हैं. सैमसंग गैलेक्सी A13 की कीमत 14,999 रुपये है जो कि इसके 4GB/64GB मॉडल के लिए है. ये फोन 4GB/128GB और 6GB/128GB स्टोरेज में भी मौजूद है, जिसकी कीमत 15,999 रुपये और 17,999 रुपये है.

सैमसंग गैलेक्सी A23 की शुरुआती कीमत 19,499 रुपये है जो कि इसके बेस वेरिएंट 6GB/128GB मॉडल के लिए है, वहीं इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. कंपनी के दोनों फोन Galaxy A23 4G और Galaxy A13 4G ब्लू, पीच, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर शेयर करना है Contacts? ऐसे आसानी से एक साथ भेजे कई सारे कॉन्टैक्ट्स)

Samsung गैलेक्सी A23 में Snapdragon 680 SoC के साथ 8GB की रैम मिलती है. ये फोन 128GB की स्टोरेज के साथ आता है, जिसे microSD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स OneUI 4.1 स्किन पर काम करता है. इस Galaxy A23 में 6.6-इंच का FHD+ LCD पैनल दिया गया है जो कि वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है, और इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा है.

कैमरे के तौर पर Galaxy A23 4G में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो यूनिट मिलता है. इसका मेन कैमरा OIS के साथ आत है. पावर के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W की  फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, और इसके बॉक्स में 15W का अडैप्टर है.

(ये भी पढ़ें- इतना सस्ता ऑफर! सिर्फ 12,999 रुपये में घर लाएं 20W डुअल स्पीकर वाला दमदार Smart TV)

Samsung Galaxy A13 4G के फीचर्स
सैमसंग Galaxy A13 4G के ज़्यादातर फीचर्स गैलेक्सी A23 4G जैसे ही हैं.  अंतर की बात करें तो इसका  मेमोरी कंफीग्रेशन है, और गैलेक्सी A13 4G में Exynos 850 चिप मिलता है. इसके साथ ही A13 4G के मेन कैमरे में OIS मौजूद नहीं है.

Tags: Samsung, Tech news hindi



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments