Poco X4 Pro 5G : पोको इंडिया (Poco India) आज (28 मार्च) भारत में अपना नया स्मार्टफोन पोको X4 Pro 5G को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस फोन को ग्लोबल बाज़ार में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को आज फ्लिपकार्ट के ज़रिए दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा. इस फोन के भारतीय वेरिएंट में 64 मेगापिक्सल लेंस मिलेगा, वहीं ग्लोबल बाज़ार में इसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. बता दें कि पोको ने पिछले महीने अपनी M-Series में दो फोन पेश किए, जिसमें पोको M4 Pro 5G और M4 Pro शामिल है.
नए पोको X4 Pro 5G में 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस होगा, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. इस X4 Pro 5G में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- काफी सस्ता मिल रहा है सबसे पतला 5G स्मार्टफोन! मिलेगी 6GB तक RAM, 50-मेगापिक्सल कैमरा)
फ्लिपकार्ट पर पोको X4 Pro 5G के लिए माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है, जिससे पता चला है कि पोको X4 Pro 5G में 6.67 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और इसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है.
मिल सकती है 11GB तक की वर्चुअल RAM
कंपनी ने इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसमें 6जीबी की रैम मिलेगी. इसमें एक्सपैंडेबल स्टोरेज ऑप्शन दी जाएगी. पोको X4 Pro 5G फोन एंड्रॉयड 11 ऑउट ऑफ द बॉक्स MIUI 13 पर काम करेगा. पोको X4 Pro 5G में 11GB तक वर्चुअल रैम मिलेगी.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर शेयर करना है Contacts? ऐसे आसानी से एक साथ भेजे कई सारे कॉन्टैक्ट्स)
पोको X4 Pro 5G एक मिड-सेगमेंट फोन है, और ऐसा माना जा रहा है कि इसके 6जीबी/128जीबी मॉडल की कीमत करीब 16,999 रुपये हो सकती है.
पावर के लिए पोको X4 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, और हो सकता है कि ये 67W फास्ट चार्जर के साथ पेश किया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |