Monday, March 27, 2023
The Funtoosh
Homeटेक्नोलॉजीकाफी सस्ता मिल रहा है सबसे पतला 5G स्मार्टफोन! मिलेगी 6GB तक...

काफी सस्ता मिल रहा है सबसे पतला 5G स्मार्टफोन! मिलेगी 6GB तक RAM, 50-मेगापिक्सल कैमरा


फ्लिपकार्ट की इलेक्ट्रॉनिक सेल (Flipkart Electronic Sale) का आज (28 मार्च) दूसरा दिन है. इस सेल की टैगलाइन ‘इंडिया का मोबाइल सुपरस्टोर, Biggest Deals of the Year’ है. सेल में सिटी बैंक से पेमेंट करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. सेल में बेस्ट ऑफर की बात करें तो यहां से ग्राहक वीवो T1 5G को कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन को सबसे पतला 5जी फोन कहा गया है.

इस फोन को 19,990 रुपये के बजाए सिर्फ 14,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB RAM और 128GB स्टोरेज, और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है.

(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर शेयर करना है Contacts? ऐसे आसानी से एक साथ भेजे कई सारे कॉन्टैक्ट्स)

वीवो T1 5G के खास फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट, 120Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.

Vivo T1 5G पर ऑफर मिल रहा है.

Vivo T1 5G में 6.58-इंच का IPS FHD+ डिस्प्ले है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट, और 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2.5D कर्व्ड एज के साथ आएगा. ये डिवाइस 2.2GHz क्वालकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आएगा, और इसे AnTuTu स्कोर 4,00,000+ मिला है. Vivo T1 5G में 5-लेयर टर्बो लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी.

फनटच OS 12.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आएगा. Vivo T1 5G ट्रिपल लेंस कैमरा 50-मेगापिक्सल लेंस और 2-मेगापिक्सल सेंसर है. सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. फोन दो कलर ऑप्शन – स्टारलाइट ब्लैक और रेनबो फैंटसी के साथ आता है.

(ये भी पढ़ें- Google Messages ऐप पर अलग कर सकते हैं अपने ज़रूरी मैसेज, जानें क्या है आसान तरीका)

मिलेगी 18W की फास्ट चार्जिंग
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C, 2.5/ 5GHz वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1,और डुअल नैनो SIM मिलता है. ये डिवाइस 187 ग्राम का है

Tags: 5G Smartphone, Tech news, Vivo



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments