‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) फेम बनर्जी (Pooja Banerjee) इन दिनों अपने मदरहुड लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इसी 12 मार्च अपने पति संदीप सेजवाल ने एक बेटी के रूप में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. अब उन्होंने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है. बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने बेटी के नाम खुलासा करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. उन्होंने अपने पति को एक लव लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने बच्चे के नाम का खुलासा किया.
पूजा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति संदीप सेजवाल को टैग करते हुए अपने लव लेटर को शेयर की हैं. जिसमें लिखा है, ‘डियर हसबैंड और सना के डैड सब अच्छे निर्णयों के लिए धन्यवाद! और मैंने जो सबसे अहम निर्णय लिया है वो है आपको हां कहना क्योंकि, आपको हां कहकर मैंने अपने जिंदगी भर की खुशी को हां कह दिया है।’ आपकी प्यारी पूजा! . पूजा के पोस्ट के अनुसार, उन्होंने अपनी बेटी का नाम सना रखा है.
इसके साथ उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा,लिखा, ‘पुराने स्कूल जा रहे हैं… आज पहली बार आपके लिए पत्र लिख रही हूं। सच कहूं तो मैं आपके लिए पूरी किताब लिख सकती हूं.
न्यू मॉम पूजा बनर्जी पोस्ट. (फोटो साभार: @poojabanerjeee/instagram)
एक्ट्रेस के इस पत्र और अपने बेटी के नाम के खुलासे से उनके फैंस काफी खुश हैं और एक्ट्रेस को बधाई देते हुए कमेंट कर रहे हैं.

न्यू मॉम पूजा बनर्जी पोस्ट. (फोटो साभार: @poojabanerjeee/instagram)
बता दें कि इससे पहले, अपनी बेटी का स्वागत करते हुए एक पोस्ट में, पूजा ने छोटी बच्ची को ‘गुलाबो’ कहकर संबोधित किया था. उन्होंने हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की थीं, जिसमें उनकी बेबी उनकी उंगली पकड़ रखी थी.
इस फोटो को शेयर करते हुए पूजा ने लिखा, “यह एक ऐसा एहसास है जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है, हम अपने जीवन में अपनी नन्ही परी का स्वागत करते हुए अभिभूत और बहुत खुश हैं. #OurGulabo
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: KumKum bhagya