Friday, June 2, 2023
The Funtoosh
Homeटेलीविज़नAnupamaa 28th march Update: राखी ने वनराज को मारा ताना, अनुज ने...

Anupamaa 28th march Update: राखी ने वनराज को मारा ताना, अनुज ने अनुपमा से मांगी माफी


‘अनुपमा’ (Anupamaa) में 28th मार्च,सोमवार को दिखाया गया (Anupamaa 28th march written update) कि बापूजी अनुपमा की डांस प्रतियोगिता में जीती हुई ट्रॉफी को हाथों में लिए रहते हैं. वो कहते हैं कि वो बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और ज्यादा ही खुश है क्योंकि डांस के रूप में प्यार जीत गया है. समर भी कहता है कि वो अपनी मां के लिए बहुत खुश है. वो कहता है कि जब सभी दर्शकों की आंखों में आंसू आ गए थे जब अनुपमा ने अपनी भावनाओं का इजहार किया और शादी की घोषणा कि.

बापूजी इसके बाद कहते हैं कि पल आते जाते रहते हैं लेकिन जब अनुपमा ने प्यार का इजहार किया था तो वो पल हमेशा उनकी यादों में रहेगा. वो कहते हैं कि इस ट्रॉफी को वो हमेशा अपने पास रखेंगे. वहीं, वनराज सोचता है कि बापूजी क्यों इस ट्रॉफी को रखेंगे जबकि इसे अनुपमा के नए घर में होना चाहिए. तब तक वहां राखी आ जाती है. वो आकर वनराज के ऊपर हंसने लगती है. वो कहती है क किसी को वनराज की फिक्र नहीं है और कोई उसकी सुनता भी नहीं है.

वनराज ये सुनकर गुस्सा हो जाता है और राखी उसे रिलैक्स करने के लिए कहती है. वो कहती है कि रिश्तेदारों के बीच ऐसे जोक्स चलते हैं. वो ताना मारते हुए वनराज को कहती है कि वो अनुपमा की जीती हुई ट्रॉफी देखे क्यों कि ये उसकी हार है. वनराज उसे इंतजार करने के लिए कहता है. वनराज कहता है कि उसका असल गेम तो तब शुरू होगा जब अनुज और अनुपमा वापस आएंगे. राखी ये सुनकर एक्साइटेड हो जाती है और कहती है कि उससे अब इंतजार नहीं हो रहा है.

वहीं, वनराज कहता है कि वो शो को पॉपकॉर्न के साथ देखने केलिए तैयार रहे. वो उम्मीद करती है कि घर में खूब ड्रामा हो ताकि किंजल को वो खुद के साथ ले जाए. किंजल बापूजी को दवा लेने की याद दिलाती है तो समर किंजल को भी दवा लेने के लिए कहता है. इधर, अनुज अनुपमा से माफी मांगता है कि वो उसके साथ नहीं था जब शाह परिवार के कुछ लोगों ने उसे ताना मरा.

अनुपमा कहती है कि वो अपने हक की लड़ाई जरूर लड़ेगी. अनुपमा गेट के अंदर आती है और सोचती है कि पूरा परिवार भी उसका साथ नहीं दे रहा है.

Tags: Anupamaa, Tv show



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments