Saturday, March 25, 2023
The Funtoosh
Homeटेलीविज़नGHKKPM 28th march Update: होली खेलने के लिए मान गया विराट, क्या...

GHKKPM 28th march Update: होली खेलने के लिए मान गया विराट, क्या अब होगी सई से दोस्ती?


‘गुम है किसी के प्यार में’ ( Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein 28th march written update) 28th मार्च, सोमवार को दिखाया गया कि सई कहती है कि वो विराट से कुछ कहना चाहती है. देवी ये सुनकर खुश हो जाती है क्योंकि उसे लगता है कि सई अपने प्यार का इजहार करेगी. सई कहती है कि वो विराट की पत्नी बनकर बेहद खुश है. सई कहती है कि वो विराट पर गर्व करती है और ये कहते हुए उसे सैल्युट करती है. सभी विराट को सैल्युट करते हैं.

भवानी सई से पूछती है कि वो कैसे बिना प्लानिंग के या बिना सूचना दिए हुए डीआईजी के परिवार को शामिल कर सकती है. सई भवानी से कहती है कि कुछ चीजें बिना प्लान किए और सूचना दिए सरप्राइज ही रखी जाए तो बेहतर होती है. निनाद डीआईजी को धन्यवाद बोलता है और कहता है कि ये सारा आइडिया सई का था. डीआईजी की पत्नी वहीं विराट से कहती है कि वो बहुत खुशकिस्मत है कि उसे सई जैसी पत्नी मिली है. वो उससे मिलकर बहुत खुश हुई.

डीआईजी की बेटी सई से कहती है कि सई हीरो है और वो उसकी फैन है. वो सई जैसा बनना चाहती है. सई कहती है कि वो खुद के जैसा बने और खुद के प्रति सच्ची रहे. वो उसे एक ब्रेसलेट देती है जिस पर ‘Sairat’ लिखा होता है. पाखी को ये सब देखकर जलन होती है. वो इसे सई को पहना देती है. वो सई और विराट को रंग लगाने के लिए कहती है. सई विराट के रंग लगाने का इंतजार करती है लेकिन वो दूर खड़ा होता है. वहीं, सनी विराट को ड्रेस बदलने के लिए कहता है और सई का नाम लेकर चिढ़ाता है.

सई डीआईजी की बेटी को भरोसा दिलाती है कि दोनों एक दूसरे को पहले ही कलर लगा चुके हैं. पाखी सई से झूठ बोलने से मना करती है क्योंकि उसने विराट को रंग लगाते नहीं देखा. सई पाखी से कहती है कि जब विराट सो रहा था तब उसने विराट को रंग लगाया और उसके गालों से खुद के गालों पर भी रंग लगाया.

ये सुन पाखी और भी आगबबूला हो जाती है. अश्विनी सई को गुजिया देती है और कहती है कि वो बहुत खुश है. अश्विनी गुजिया विराट को भी खिलाती है और सनी सई को थम्स अप दिखाता है. वो दोनों को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आती है.

Tags: Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin, Neil Bhatt



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments