The Kapil Sharma Show: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. इस शो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पूरी टीम दर्शकों को हंसाने में सफल रहती है. इस शो को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिलता है. यही वजह है रही कि पिछले हफ्ते ऑरमेक्स की टीआरपी लिस्ट में कपिल का शो नंबर वन पर रहा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह शो चर्चाओं में है.
पहले ऐसी खबर आई थी कि शो बंद होने वाला है, फिर इस पर कपिल की टीम की ओर से बताया गया कि यह खबर सही नहीं है. उसके बाद अब खबर आ रही है कि सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) कपिल के शो से दूरी बनाने वाली हैं, क्योंकि हाल ही में सुमोना के एक नए शो का प्रोमो सामने आया, जिसके बाद से ऐसे सवाल उठने लगे.
वहीं, जब से पंजाब विधान सभा के चुनाव के नतीजे आए हैं, तब से नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की कपिल के शो पर वापसी की चर्चाएं भी सोशल मीडिया पर तेज हो गई है. ऐसे में, इस शो के एक लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो का वीडियो इंटरनेट पर छा गया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) यह पूछते नजर आ रहे हैं कि ‘सिद्धू जी कब वापस लौटेंगे हमारे शो पर?’
अनु कपूर से कृष्णा ने किया सवाल
दरअसल, मेकर्स द्वारा थोड़ी देर पहले ही इंस्टाग्राम पर शो के आने वाले एक एपिसोड के प्रोमो का वीडियो शेयर किया गया, जिसमें गेस्ट के तौर पर अनु कपूर, रूमी जाफरी और सतीश कौशिक नजर आ रहे हैं. कृष्णा इस वीडियो में अनु कपूर ये पूछते हैं, ‘अनु जी मेरे को एक बात बताइए न… ये सिद्धू जी कब वापस लौटेंगे सर हमारे शो पर?’ इस पर कपिल शर्मा पूछते हैं कि उन्हें कैसे पता होगा?
अर्चना पूरन सिंह को भी आई हंसी
कृष्णा को कपिल को फिर जवाब देते हुए कहते हैं, ‘हम लोगों को अगर कोई इंफॉर्मेशन चाहिए होती है तो हम लोग गूगल पर सर्च मारते हैं. वहीं, जब गूगल को अपने अंदर इंफॉर्मेशन नहीं मिलती न, तो अनु कपूर जी पर सर्च मारता है.’ कृष्णा की इस बात पर अर्चना पूरन सिंह सहित अनु कपूर भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Krushna Abhishek, Navjot singh sidhu, The Kapil Sharma Show