संग्राम सिंह ने कहा, ‘उस पंडित ने पायल से ये भी कहा कि आप मुझे उन प्रोडक्शन हाउस के नाम दे दो, मैं ऐसा वशीकरण करूंगा कि आपको वहां से कॉल आने लगेंगे. उसने मेरे बारे में भी कहा कि ये लड़का आपके लिए सही नही हैं, लेकिन मैं जब उस पंडित से गलती से मिला, तब मैंने उसे कहा कि तुम्हें अपना भविष्य नहीं पता, तुम दूसरों के बारें में क्या आगे बताओगे. मैंने उसे बहुत डांट लगाई और सब बंद करवाया.’ (फोटो साभारः Instagram @sangramsingh_wrestler)