पॉपुलर टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में ‘रूही’ का किरदार निभाने वाली रुहानिका धवन ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. अपनी प्यारी सी मुस्कान और मासूम चेहरे की वजह से वो लोगों के दिलों में उतर गई थीं. इस सीरियल में उन्होंने दिव्यांका त्रिपाठी यानि ‘इशिता’ और करण पटेल यानि ‘रमन भल्ला’ की बेटी का किरदार निभाया था. शो में बेहद क्यूट दिखने वाली रूही तब मुश्किल से 6-7 साल की थीं, लेकिन अब रुहानिका धवन बड़ी हो गई हैं और शायद आपके लिए पहचान पाना भी मुश्किल हो. (फोटो साभारः ruhaanikad/instagram)