Thursday, March 23, 2023
The Funtoosh
Homeबॉलीवुडरणबीर कपूर ने किया खुलासा, कैंसर का पता चलते ही ऋषि कपूर...

रणबीर कपूर ने किया खुलासा, कैंसर का पता चलते ही ऋषि कपूर को हुई थी इस बात की चिंता!


रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शायद फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में इकलौते ऐसे कलाकार और बेटे हैं, जो अपने दिवंगत पिता की अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. जाहिर सी बात है कि एक बेटे के लिए ये आसान नहीं है. ऐसे वक्त में उन्हें अपने पिता के साथ बिताए गए एक-एक पल की याद आ रही होगी. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ (Sharmaji Namkeen) का प्रमोशन करते हुए रणबीर ने खुलासा किया कि जब पापा को पता चला था कि उन्हें कैंसर की बीमारी है तो पहला रिएक्शन क्या था.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म उनके फैंस के साथ-साथ फैमिली और दोस्तों के लिए भी काफी मायने रखता है. जो अब दुनिया में नहीं है, उसकी फिल्म रिलीज हो रही है तो फैमिली के लिए भावुक भरा पल तो है ही. ऋषि के बेटे रणबीर ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए बताया कि ‘जब ऋषि कपूर की ब्लड रिपोर्ट आई और ये कंफर्म हो गया कि उन्हें ल्यूकेमिया है, उस वक्त दिल्ली में शर्माजी नमकीन फिल्म की शूटिंग चल रही थी’.

‘शर्माजी नमकीन’ की हुई थी ऋषि कपूर को चिंता
रणबीर कपूर ने बताया कि ‘जब वो अपने फैमिली फ्रेंड के साथ उनके पास दिल्ली इसकी खबर देने और ये कहने के लिए उन्हें इलाज के लिए यूएस जाना होगा बताने के लिए पहुंचे, तो कैंसर की खबर सुनते ही ऋषि कपूर का पहला रिएक्शन था कि ‘शर्माजी नमकीन’ का क्या होगा? मैं इस तरह फिल्म को बीच में नहीं छोड़ सकता’. रणबीर ने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर को किसी तरह राजी कर अगले ही दिन हम इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गए’.


ये भी पढ़िए-आलिया भट्ट कब बनेंगी रणबीर कपूर की दुल्हनियां? शादी के सवाल पर एक्टर का जवाब सुन गदगद हो जाएंगे फैंस

ऋषि की आखिरी फिल्म 31 मार्च को रिलीज हो रही
ऋषि कपूर का करीब एक साल तक अमेरिका में इलाज चला लेकिन एक्टर को बचा नहीं पाए. ऋषि के निधन के बाद फिल्ममेकर्स ने रणबीर कपूर के साथ प्रोस्थेटिक के सहारे फिल्म के बाकी बचे शूट को पूरा करना चाहा, लेकिन ये आइडिया कारगर नहीं हुआ. तब फिल्ममेकर ने परेश रावल को इस रोल के लिए चुना. ये फिल्म 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में जूही चावला, सतीश कौशिक महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे.

Tags: Ranbir kapoor, Rishi kapoor, Rishi Kapoor Death





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments