Abhay: कुणाल खेमू अभिनीत Zee5 ओरिजिनल सीरीज अभय ने कुल 2 सीजन के साथ अपनी फ्रैंचाइजी बनाई है. अभय अब आने वाले महीने में सीजन 3 रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कुणाल आगामी सीज़न में वापसी करेंगे पुलिस अभय प्रताप सिंह से, अभय 3 केन घोष द्वारा निर्देशित है. इसमें कुणाल खेमू, आशा नेगी, निधि सिंह, विजय राज, राहुल देव, विद्या मालवड़े, तनुज विरवानी और दिव्या अग्रवाल भी हैं. शो के तीसरे सीजन का प्रीमियर 8 अप्रैल, 2022 को Zee5 पर होगा.