नई दिल्ली. आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को नुकसान हुआ है. वह दसवें स्थान पर लुढ़क गए हैं. उनके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी 8वें स्थान पर हैं. विराट के खाते में 742 रेटिंग पॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) अब भी नंबर-1 बल्लेबाज हैं. वहीं, अगर टेस्ट के बेस्ट ऑलराउंडर की बात की जाए तो भारत के रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टॉप पर बने हुए हैं. वह पिछले हफ्ते भी टेस्ट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर थे. भारतीय ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो ऑलराउंडर की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गए हैं.
बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में सबसे बड़ी छलांग ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने लगाई है. ख्वाजा को पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन का फायदा हुआ है. उन्होंने हाल ही में खत्म हुई इस सीरीज की 5 पारियों में 165 से ज्यादा के औसत से 496 रन बनाए थे. उन्होंने सीरीज में 97, 160, 44*, 91 और 104* रन की पारियां खेलीं. उनकी आखिरी दो पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को लाहौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में 115 रन से हराया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: SRH पर पड़ी दोहरी मार, पहले मैच हारा, फिर केन विलियमसन पर लग गया जुर्माना
On This Day: भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का दंभ और सचिन ने उड़ाए पड़ोसी गेंदबाजों के होश, भूले तो नहीं!
इससे पहले, उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए थे. इसी वजह से वो अब डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, विराट कोहली, ट्रेविस हेड और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ते हुए ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में 7वें पायदान पर आ गए हैं. उन्होंने सीधे 6 स्थान की छलांग लगाई है.
टॉप-10 बल्लेबाजों में 4 ऑस्ट्रेलियाई
टेस्ट के टॉप-10 बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ी शामिल हैं. मार्नस लाबुशेन पहले और स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, ख्वाजा 7वें और हेड 9वें पायदान पर हैं. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे और इंग्लैंड के जो रूट चौथे पायदान स्थान पर हैं. बाबर आजम 5वें और दिमुथ करुणारत्ने छठें स्थान पर हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस अब भी दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं. वहीं, अश्विन दूसरे और कैगिसो रबाड़ा तीसरे स्थान पर हैं. जसप्रीत बुमराह भी चौथे स्थान पर बने हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: ICC Test Rankings, Ravindra jadeja, Rohit sharma, Usman khawaja, Virat Kohli