फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक सेल (Flipkart Electronic Sale) चल रही है, और इस सेल का आज (30 मार्च) चौथा दिन है. सेल में ग्राहक स्मार्टफोन पर बेहतरीन डिस्काउंट पा सकते हैं. सेल में शॉपिंग करने के दौरान अगर ग्राहक पेमेंट करने के लिए Citi बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो फोन पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. सेल में ऑफर की बात करें तो पोको M3 Pro 5G (Poco M3 Pro 5G) को बेस्ट डील पर घर लाया जा सकता है. इस फोन को 15,999 रुपये के बजाए सिर्फ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
बता दें कि इसे सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन कहा गया है, और इस फोन की खास बात ये है कि इसका 90Hz डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा है.
(ये भी पढ़ें-WhatsApp की शानदार ट्रिक! कॉलिंग के दौरान कम खर्च होगा आपका Mobile Data, जानें स्टेप्स)
पोको M3 Pro 5G में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोलूशन 1080×2400 का है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है. ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. इसमें ड्यूल-सिम पर काम करता है. ग्राहक इस फोन को कूल ब्लू, पावर ब्लैक और पोको यैलो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
ये फोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है. इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. ये फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है.
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है. वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है.फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है.
फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |