‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) के कंटेस्टेंट अपने डांस, सिंगिंग, मैजिक शो से दर्शकों को लगातार हैरान कर रहे हैं. सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हो रहे इस शो के सीजन 9 का हर नया एपिसोड पिछले सीजन का रिकॉर्ड तोड़ता नजर आता है. इस शो की जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), किरण खेर, बादशाह और लिरिक्स राइटर मनोज मुंतशिर तो हमेशा ही स्टंट देख चौंक जाते हैं, लेकिन इस बार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), यामी गौतम और निमरत कौर एक ग्रुप का स्टंट देख बुरी तरह से डर गए.
दरअसल, अपने अपकमिंग फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए बॉलीवुड स्टार्स रियलिटी शो के मंच पर आते रहते हैं. इसी कड़ी में अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर अपनी फिल्म ‘दसवीं’ के प्रमोशन के लिए ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ पर पहुंचें, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वहां उन्हें कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो उनके होश उड़ा देगा.
शो के कंटेस्टेंट ने कर दिया हैरान
‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के लेटेस्ट शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो चैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस प्रोमो में वॉरियर स्कवॉड नामक ग्रुप के सदस्य जब हवा में उड़ते हुए स्टंट दिखाने लगे तो अभिषेक बच्चन ऐसे दंग हुए कि खुद को छोटा समझने लगे. रोमांच से भरपूर इस ग्रुप के कंटेस्टेंट का ग्रैविटी डिफाइंग स्टंट को देख यामी गौतम और निम्रत कौर की तो चीख निकल गई तो अभिषेक घबराकर भागने लगे.
वॉरियर स्कवॉड टीम की जाबांजी
हवा में करतब दिखाते इस टैलेंटेड टीम का डेयरडेविल अंदाज देख ‘दसवीं’ टीम हैरान रह गई. वहीं शो की जज शिल्पा शेट्टी ऐसी घबराईं कि अपनी सीट छोड़ कर खड़ी हो गईं. वॉरियर स्कवॉड टीम की जाबांजी देख अभिषेक बच्चन ने तारीफ करते हुए कहा कि ‘ये अविश्वसनीय है आपको यहां देख हम सबको बहुत छोटा महसूस हो रहा है’.
‘दसवीं’ 7 अप्रैल को रिलीज हो रही
‘दसवीं’ का प्रमोशन फिल्म के सितारे जोर-शोर से कर रहे हैं. पूरी टीम आगरा से सेंट्रल जेल में 29 मार्च की रात को पहुंची और फिल्म की स्क्रीनिंग की. ये फिल्म 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |