रूपाली गांगुली (Ruapli Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड से फैंस इंप्रेस्ड हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि थोड़े नाराज भी हैं. दरअसल, ‘अनुपमा’ (Anupama) के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा अपने लिए और अपने प्यार अनुज कपाड़िया के लिए स्टैंड लेती नजर आईं. ‘अनुपमा’ ने बा, वनराज, तोषू, पाखी और राखी दवे समेत एक-एक कर क्लास लगा दी जो उसकी और अनुज की शादी में उसका साथ नहीं दे रहे हैं. अनुपमा ने खुले तौर पर कहा है कि वो अनुज से शादी करने का अपना फैसला नहीं बदलेगी.
जब बा अनुपमा से पूछती है कि क्या वो पागल हो गई है तो वो कहती है कि हां वो अनुज के प्यार में पागल हो गई है. वो अपने बच्चों को भी आईना दिखाती है कि वो अपनी मां को हमेशा शर्मिंदा होने का कारण समझते थे. ‘अनुपमा’ बा, वनराज और सभी लोगों को जवाब देते हुए अपनी बात रखती है लेकिन अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे गौरव खन्ना इस दौरान पूरे एपिसोड में नहीं नजर आए.
इस एपिसोड में अनुज का एक सीन भी नहीं था और पूरा एपिसोड ‘अनुपमा’ से लेकर शाह फैमिली पर फोकस्ड था. इससे अनुज के फैंस निराश हो गए. सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने अनुज की तस्वीरें शेयर कर ‘वी मिस यू अनुज कपाड़िया’ ट्रेंड किया.
फैंस ने अनुज को एपिसोड में मिस किया. (@AnujkapadiaG/twitter)

अनुज के फैंस ने उनकी कई तस्वीरें शेयर की. (VijzVirgo/twitter)

गौरव खन्ना की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.(Sparksflying21/twitter)

लोग उनकी और अनुपमा की केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं.(Sparksflying21/twitter)
यहां तक कि ‘अनुपमा’ का किरदार निभा रहीं रूपाली गांगुली ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में गौरव खन्ना की एक तस्वीर शेयर की जो शो के सेट की थी. इसमें गौरव खन्ना एक कुर्सी पर बैठे और हाथ सर पर रखे नजर आ रहे हैं. रूपाली गांगुली ने साथ ही लिखा है- क्योंकि सभी लोग इस शख्स को बहुत मिस कर रहे हैं.

रूपाली गांगुली ने भी फोटो पर रिएक्ट किया.(फोटो साभार: @rupaliganguly/instagram)
इसके कुछ समय के बाद गौरव खन्ना ने भी ट्रेंड पर रिएक्ट किया और इंस्टाग्राम पर लिखा- मुझे पहले क्यों नहीं बताया. मैं भी आप सभी को मिस कर रहा हूं.

गौरव खन्ना ने भी ट्रेंट पर रिएक्ट किया है. (फोटो साभार:@gauravkhannaofficial/instagram)
आपको बता दें कि ‘अनुपमा’ स्टार प्लस पर ऑन एयर होता है. इसे प्रोड्यूस राजन शाही ने किया है और इसमें रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे, निधि शाह, पारस कलनावत, अल्पना बुच समेत कई स्टार्स शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anupamaa, Rupali Ganguly