Monday, March 27, 2023
The Funtoosh
Homeटेलीविज़न'अनुपमा' के अनुज कपाड़िया के लिए क्यों बेचैन हुए फैंस? रूपाली गांगुली...

‘अनुपमा’ के अनुज कपाड़िया के लिए क्यों बेचैन हुए फैंस? रूपाली गांगुली को भी सताने लगी याद!


रूपाली गांगुली (Ruapli Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड से फैंस इंप्रेस्ड हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि थोड़े नाराज भी हैं. दरअसल, ‘अनुपमा’ (Anupama) के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा अपने लिए और अपने प्यार अनुज कपाड़िया के लिए स्टैंड लेती नजर आईं. ‘अनुपमा’ ने बा, वनराज, तोषू, पाखी और राखी दवे समेत एक-एक कर क्लास लगा दी जो उसकी और अनुज की शादी में उसका साथ नहीं दे रहे हैं. अनुपमा ने खुले तौर पर कहा है कि वो अनुज से शादी करने का अपना फैसला नहीं बदलेगी.

जब बा अनुपमा से पूछती है कि क्या वो पागल हो गई है तो वो कहती है कि हां वो अनुज के प्यार में पागल हो गई है. वो अपने बच्चों को भी आईना दिखाती है कि वो अपनी मां को हमेशा शर्मिंदा होने का कारण समझते थे. ‘अनुपमा’ बा, वनराज और सभी लोगों को जवाब देते हुए अपनी बात रखती है लेकिन अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे गौरव खन्ना इस दौरान पूरे एपिसोड में नहीं नजर आए.

इस एपिसोड में अनुज का एक सीन भी नहीं था और पूरा एपिसोड ‘अनुपमा’ से लेकर शाह फैमिली पर फोकस्ड था. इससे अनुज के फैंस निराश हो गए. सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने अनुज की तस्वीरें शेयर कर ‘वी मिस यू अनुज कपाड़िया’ ट्रेंड किया.

फैंस ने अनुज को एपिसोड में मिस किया. (@AnujkapadiaG/twitter)
Gaurav Khanna aka anuj fans trends we miss you anuj kapadia as he was missing in latest episode

अनुज के फैंस ने उनकी कई तस्वीरें शेयर की. (VijzVirgo/twitter)
Gaurav Khanna aka anuj fans trends we miss you anuj kapadia as he was missing in latest episode

गौरव खन्ना की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.(Sparksflying21/twitter)
Gaurav Khanna aka anuj fans trends we miss you anuj kapadia as he was missing in latest episode

लोग उनकी और अनुपमा की केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं.(Sparksflying21/twitter)

यहां तक कि ‘अनुपमा’ का किरदार निभा रहीं रूपाली गांगुली ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में गौरव खन्ना की एक तस्वीर शेयर की जो शो के सेट की थी. इसमें गौरव खन्ना एक कुर्सी पर बैठे और हाथ सर पर रखे नजर आ रहे हैं. रूपाली गांगुली ने साथ ही लिखा है- क्योंकि सभी लोग इस शख्स को बहुत मिस कर रहे हैं.

Gaurav Khanna aka anuj fans trends we miss you anuj kapadia as he was missing in latest episode

रूपाली गांगुली ने भी फोटो पर रिएक्ट किया.(फोटो साभार: @rupaliganguly/instagram)

इसके कुछ समय के बाद गौरव खन्ना ने भी ट्रेंड पर रिएक्ट किया और इंस्टाग्राम पर लिखा- मुझे पहले क्यों नहीं बताया. मैं भी आप सभी को मिस कर रहा हूं.

Gaurav Khanna aka anuj fans trends we miss you anuj kapadia as he was missing in latest episode

गौरव खन्ना ने भी ट्रेंट पर रिएक्ट किया है. (फोटो साभार:@gauravkhannaofficial/instagram)

आपको बता दें कि ‘अनुपमा’ स्टार प्लस पर ऑन एयर होता है. इसे प्रोड्यूस राजन शाही ने किया है और इसमें रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे, निधि शाह, पारस कलनावत, अल्पना बुच समेत कई स्टार्स शामिल हैं.

Tags: Anupamaa, Rupali Ganguly



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments