प्रियदर्शन (Priyadarshan) की फिल्म ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri) कमाल की कॉमेडी की वजह से आज भी याद की जाती है. इस फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग याद कर दर्शक अक्सर हंस पड़ते हैं. 31 मार्च 2000 में रिलीज हुई फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , सुनील शेट्टी, तब्बू (Tabu), ओमपुरी, गुलशन ग्रोवर और परेश रावल (Paresh Rawal) जैसे मंझे हुए कलाकार थे. इस फिल्म को नीरज वोहरा ने लिखा था. फिल्म के रिलीज हुए 22 साल हो गए है, लेकिन धमाकेदार कॉमेडी को लोग भुला नहीं पाए हैं. खासकर बाबू भैय्या ने तो खूब हंसाया था.
कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिसमें सपोर्टिंग एक्टर लीड एक्टर्स पर भारी पड़ते हैं. ऐसा ही फिल्म ‘हेरा फेरी’ में हुआ था. बाबू भैय्या का किरदार निभा परेश रावल ऐसे मशहूर हुए कि लोग उन्हें इसी नाम से बुलाने लगे. जबरदस्त एक्टिंग कर परेश, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी पर भारी पड़ गए थे. फिल्म में बाबू भैय्या जब बोलते हैं ‘उठा ले रे बाबा’ इतना मजेदार है कि सुनते ही हंसी छूट पड़ती है. फिल्म के एपिक डायलॉग्स को पिछले 22 बरस में जाने कितने सटायर और मीम्स में इस्तेमाल किया गया है.
‘हेरा फेरी’ में परेश रावल ने जबरदस्त कॉमेडी की थी.(फोटो साभार: Movies N Memories/twitter)
प्रियदर्शन ने बरसों पहले परेश रावल को दे दिया था ऑफर
फिल्म में भोलेभाले बाबूराव यानी परेश रावल ने टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘मेरा कैरेक्टर फेमस कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के कॉमन मैन के जैसा था. बाबूराव के रोल में भी काफी भोलापन था और यही सफलता की वजह भी है. बाबू भैय्या वाले किरदार पर बने मीम्स देख मुझे भी बहुत मजा आता है. मैंने प्रियदर्शन के साथ 1995 में फिल्म ‘कभी न कभी’ में काम किया था. इस फिल्म में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और पूजा भट्ट थीं. उन्होंने उसी समय कहा था कि मेरे साथ एक और फिल्म बनाना चाहते हैं और मेरा रोल उनके दिमाग में तय था. उन्होंने कहा था कि ये रोल किसी और को ऑफर कर ही नहीं सकता, क्योंकि इसके लिए सिर्फ परेश ही चाहिए’.
‘हेरी फेरी’ की वजह से रो पड़े थे परेश रावल
परेश रावल ने बेहद भावुक होते हुए बताया था कि ‘एक बार एक 82 साल के बूढ़े शख्स ने मुझसे कहा कि मेरी फिल्म ‘हेरा फेरी’ ने उन्हें काफी खुशी दी है. वह हमेशा इस फिल्म की डीवीडी अपने साथ रखते हैं और जब भी दुखी होते हैं तो इसे देख लेते हैं. उन्होंने बताया कि अपनी लाइफ में बहुत तकलीफें झेली हैं. ये सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए और फिल्म के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया कि मैंने कुछ तो अच्छा किया’. किसी फिल्म और कलाकार को इससे बड़ी तारीफ क्या मिल सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Paresh rawal, Priyadarshan, Suniel Shetty