नई दिल्ली. भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने आईपीएल के 15वें सीजन (IPL-2022) के मुकाबले में गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) के गेंदबाजों को जमकर धोया. उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने भी उथप्पा का भरपूर साथ दिया. उथप्पा ने 27 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का जड़ा यानी 9 गेंदों पर ही 38 रन बना डाले.
ब्रेबोर्न स्टेडियम में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीता और चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. रॉबिन उथप्पा ने पारी की शुरुआत ही चौके से की और आवेश खान की शुरुआती 2 गेंदों पर लगातार चौके जड़े. अगले ओवर में उन्होंने दुष्मांता चमीरा पर एक छक्का और चौका जड़ा. ऋतुराज गायकवाड़ (1) रन आउट हो गए जिसके बाद मोईन अली बल्लेबाजी को उतरे.
यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड
मोईन ने आवेश खान के दूसरे (पारी के चौथे) ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ा. उथप्पा ने फिर एंड्रयू टाय के पहले ही ओवर में 4 चौके जड़े. टीम के 50 रन 4.4 ओवर में ही पूरे हो गए. क्रुणाल पंड्या के पहले (पारी के छठे) ओवर में भी 16 रन बने जिसमें मोईन अली के 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
चेन्नई ने 6 ओवर के पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 73 रन बनाए. यह पावरप्ले में चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. उसने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2014 में 2 विकेट खोकर 100 रन बनाए थे जो इस लिस्ट में टॉप पर है. उथप्पा ने पारी के 8वें ओवर की पहली ही गेंद पर दौड़कर 2 रन पूरे किए जिससे उनका अर्धशतक भी पूरा हुआ. उन्होंने 25 गेंदों पर 50 रन बनाए यानी 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. हालांकि रवि बिश्नोई के इसी ओवर की तीसरी गेंद पर वह lbw आउट हो गए.
उथप्पा के आईपीएल करियर का यह 26वां और सीजन का पहला अर्धशतक रहा. उन्होंने पिछले सीजन में 4 ही मैच खेले थे और 1 अर्धशतक भी जड़ा था. उथप्पा और मोईन ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े. मोईन अली को पेसर आवेश खान ने अपने तीसरे (पारी के 11वें) ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया. उन्होंने 22 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 35 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, Cricket news, Lucknow Super Giants, Moeen ali, Robin uthappa