Friday, June 9, 2023
The Funtoosh
Homeटेक्नोलॉजी12GB RAM के साथ OnePlus 10 Pro आज लॉन्चिंग के लिए तैयार,...

12GB RAM के साथ OnePlus 10 Pro आज लॉन्चिंग के लिए तैयार, इतनी हो सकती है कीमत


OnePlus 10 Pro Launching: आज (31 मार्च) भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. ये फोन चीन में जनवरी में लॉन्च किया जा चुका है. वनप्लस 10 प्रो में 120Hz का AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा, और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC के साथ आएगा. इसके अलावा आज भारत में OnePlus 10 प्रो, OnePlus बुलेट्स वायरलेस Z2 भी पेश किए जाएंगे. OnePlus 10 Pro की लॉन्चिंग आज शाम 7:30pm बजे होगी. इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग वनप्लस के सोशल मीडिआ चैनल- ट्विटर और यूट्यूब पर होगी. OnePlus 10 Pro की भारत में शुरुआती कीमत 66,999 रुपये और 71,999 तक जा सकती है. OnePlus 9 Pro को 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 64,999 रुपये में और 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 69,999 रुपये रखी गई थी.

वनप्लस 10 Pro को चीन में CNY 4,699 (करीब 56,100 रुपये), इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत. ये फोन  8GB + 256GB और 12GB + 256GB ऑप्शन की कीमत CNY 4,999 (करीब 59,700 रुपये) और CNY 5,299 (करीब 63,300 रुपये) में लॉन्च किया गया था.

(ये भी पढ़ें-बड़ी खुशखबरी! 5 हज़ार रु सस्ते हुए OnePlus के दो दमदार फोन, मिलेंगे 50 मेगापिक्सल कैमरे)

वनप्लस 10 Pro को भारत से पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है, जिससे कि फोन के फीचर्स को लेकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है. इस फोन को 6.7 इंच के QHD+ LTPO डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 8 Gen 1 SoC चिपसेट समेत कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा.

मिलेगी 12जीबी रैम
वनप्लस 10 Pro एंड्राइड 12 पर काम करता है. फोन के प्रोसेसर को 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. वनप्लस 10 Pro स्मार्टफोन भारत में दो कलर ऑप्शन Volcanic Black और Emerald Forest में पेश किया जाएगा.

ये फोन दो वैरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा. वनप्लस 10 Pro 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये फोन Super VOOC 80 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

(ये भी पढ़ें-WhatsApp की शानदार ट्रिक! कॉलिंग के दौरान कम खर्च होगा आपका Mobile Data, जानें स्टेप्स)

OnePlus Bullets Wireless Z2 के ऐसे हो सकते हैं फीचर्स
वनप्लस Bullets Wireless Z2, 12.4mm ड्राइवर्स और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जो कि 20 घंटे का म्युज़िक प्लेटाइम और सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में देता है. कंपनी के टीज़र के मुताबिक इस इस ईयरबड को लेकर दावा है कि ये वॉटर IP55 सर्टिफाइड होगा.

Tags: Oneplus, Tech news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments