Saturday, March 25, 2023
The Funtoosh
Homeटेलीविज़नLock Upp: पायल रोहतगी का खुलासा, बोलीं- मैं Bipolar हूं, जीशान खान...

Lock Upp: पायल रोहतगी का खुलासा, बोलीं- मैं Bipolar हूं, जीशान खान ने बनाया मजाक तो आग बबूला हुईं निशा रावल


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लॉक अप (Lock Upp) में रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में शो में निशा रावल (Nisha Rawal) का रोद्र रूप तब देखने को मिला, जब जीशान खान (Zeeshan Khan) में बाइपोलर (Bipolar Disorder) पर भद्दी बातें शुरू कीं और जमकर मजाक बनाया. जीशान की अजमा फल्लाह (Azma Fallah) से किसी बात को लेकर लड़ाई हुई, तो एक्टर ने उन्हें बाइपोलर कह दिया, जिसके बाद निशा रावल ने जीशान को मेडिकल डिसऑर्डर का मजाक बनाने के लिए फटकार लगाई. इस दौरान पायल रोहतगी का खुलासा कि वह भी बाइपोलर हैं.

दरअसल, एक टास्क जीतने के बाद जीशान खान (Zeeshan Khan), अजमा फल्लाह (Azma Fallah) से बात कर उसे बता रहा था कि वह उसके साथ दोस्ती का हाथ नहीं बढ़ाना चाहता है, क्योंकि वह बाइपोलर हैं. इतना कहने के बाद वह आगे कुछ और कह पाते, उससे पहले ही निशा ने उन्हें बीच में रोका और कहा कि वह क्लीनिकली बाइपोलर हैं और उन्हें ये बात जाननी चाहिए कि इसका क्या मतलब होता है.

जीशान ने मांगी माफी
निशा ने जीशान से कहा कि वो अपने शब्दों को वापस लें, क्योंकि ये मैसेज बाहर अच्छा नहीं लगेगा. इसके तुरंत बाद जीशान ने माफी मांगी और कहा कि मैं माफी मांगता हूं और अपने शब्दों को वापस लेता हूं.

पायल बोलीं- मैं समझ सकती हूं दर्द
निशा इसके बाद इमोशनल होकर वहां से चली जाती हैं, लेकिन मंदना करीमी और जीशान अपनी बातचीत जारी रखते हैं. पायल उन्हें चुप कराती है, लेकिन निशा उसे ऐसा करने मना कर देती है और वॉशरूम में चली जाती है. पायल, निशा को बताती है कि वह भी बाइपोलर डिसऑर्डर से डाइग्नोज हुई थीं. ‘मुझे पता है कि तुम अभी क्या फील कर रही होगी और तुम पर क्या बीत रही होगी. लेकिन प्लीज समझो हमें कई बार शांत रहना पड़ता है नहीं तो चीजें बड़ी बन जाती हैं. जीशान बच्चा है.’

आगबबूला हुईं निशा
निशा इतनी आग बबूला हो जाती हैं कि ‘शो में वो बच्चे हैं तो इस बात से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, वो अपनी घर अपनी मम्मी के पास जा सकते हैं.’ इसके बाद आजमा ने जीशान को उसके किए का भुगतान करने का वादा किया. बाद में, आजमा ने जीशान के बिस्तर पर थूक दिया और जब वह बिस्तर पर कचरा बैग खाली नहीं कर पाई को इसके बाद जबरदस्त झगड़ा हुआ.

Tags: Nisha Rawal, Payal Rohatgi, Zeeshan Khan



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments