बॉलीवुड एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां अलग विषयों पर बनी अलग-अलग कहानी देखने को मिलती है. इन कहानियों के अलग-अलग किरदार कभी-कभी दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ देते हैं, जिन्हें भूल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगने लगता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि ऑडियंस को टिकट खिड़की तक लाने का मुख्य दारोमदार फिल्म की कहानी पर ही नहीं बल्कि उनके खास किरदारों का भी होता है. आज इस स्टोरी के जरिए हम उन खास किरदारों और फिल्मों को याद करेंगे जो गुजरे वक्त के साथ भले ही पुराने हो गए हैं. लेकिन अभी भी दर्शकों पर उनकी अमिट छाप है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)