अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (International Indian Film Academy) यानी आईफा (IIFA) अवॉर्ड्स में नॉमिनेटेड फिल्में, एक्टर-एक्ट्रेस, म्यूजिक आदि के लिए वोटिंग की प्रकिया शनिवार यानी 2 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी. आईफा सेरेमनी के लिए एक इंटरनेशनल लोकेशन को तय कर लिया गया है. इस बार आईफा का 22वें एडिशन में भारतीय सिनेमा से जुड़ी हस्तियों को 12 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाएंगे. आईफा सेरेमनी 20-21 मई, 2022 को अबू धाबी के यस द्वीप में आयोजित की जाएगी.
आइफा की ये 12 पॉपुलर कैटेगरीः बेस्ट पिक्चर्स, बेस्ट डायरेक्शन, परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल (फीमेल एंड मेल), परफॉर्मेंस इन ए सपोर्टिंग रोल (फीमेल एंड मेल), बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन, बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल एंड मेल) , बेस्ट स्टोरी (ऑरिजनल एंड एडेप्टेड).
इन कैटेगरी में नॉमिनेटेड लोगों को सपोर्ट करने के लिए 2 अप्रैल से आईफा की साइट लाइव हो जाएगी. इसमें हर कोई रजिस्टर कर अपने पसंदीदा एक्टर, एक्ट्रेस, म्यूजिक, डायरेक्टर, पिक्चर्स समेत अन्यों के लिए वोटिंग कर सकेंगे. यह साल (2021) भारतीय सिनेमा के लिए बेहद खास और हैरान करने वाला साल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों ने ने केवल बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया बल्कि क्रिटिक ने भी उन्हें अच्छे रिव्यूज दिए.
‘शेरशाह’ को ज्यादा 12 नॉमिनेशन मिले हैं. जबकि ’83’ को 9 और और ‘लूडो’ 6 नॉमिनेशन मिले हैं. इसके बाद ‘थप्पड़’ और ‘अतरंगी रे’ आते हैं. इन दोनों को 5 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं. वहीं, कृति सैनन की ‘मिमी’ को 4 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं.
बेस्ट पिक्चर की कैटेगरी में ‘शेरशाह’, ’83’, ‘लूडो’, ‘तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ और ‘थप्पड़’ हैं.
बेस्ट डायरेक्शन की कैटेगरी में कबीर खान (83), अनुराग बसु (लूडो), शूजीत सरकार (सरदार उधम), विष्णुवर्धन (शेरशाह) और अनुभव सिन्हा (थप्पड़) हैं.
बेस्ट लीड फीमेल(एक्ट्रेस) की कैटेगरी में विद्या बालन (शेरनी), कृति सनोन (मिमी), सान्या मल्होत्रा (पग्लैट), कियारा आडवाणी (शेरशाह) और तापसी पन्नू (थप्पड़) हैं.
बेस्टी लीड मेल (एक्टर) की कैटेगरी में रणवीर सिंह (83), विक्की कौशल (सरदार उधम), सिद्धार्थ मल्होत्रा (शेरशाह), दिवंगत इरफान खान (अंग्रेजी मीडियम), और मनोज बाजपेयी (भोंसले).
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल की कैटेगरी में गौहर खान (14 फेरे), राधिका मदान (अंग्रेजी मीडियम), लारा दत्ता (बेल बॉटम), शालिनी वत्स (लूडो) और साई तम्हंकर (मिमी) हैं।
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) की कैटेगरी में जीवा (83), पंकज त्रिपाठी (83), पंकज त्रिपाठी (लूडो), सैफ अली खान (तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर), कुमुद मिश्रा (थप्पड़).
बेस्ट म्यूजिक की कैटेगरी में प्रीतम (83), एआर रहमान (99 सॉन्ग), एआर रहमान (अतरंगी रे), प्रीतम (लूडो), तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद-मोहसिन, विक्रम मोंट्रोस, बी प्राक, जानी (शेरशाह) हैं.
बेस्ट बैकग्राउंड सिंगर (फीमेल) की कैटेगरी में ‘चाका चक’ (अतरंगी रे) के लिए श्रेया घोषाल, ‘कल्ले काले’ (चंडीगढ़ करे आशिकी) के लिए प्रिया सरैया, ‘परम सुंदरी’ (मिमी) के लिए श्रेया घोषाल, ‘रांझा’ (शेरशाह) के लिए जसलीन रॉयल, रातां लम्बियां (शेरशाह) के लिए असिस कौर हैं.
बेस्ट बैकग्राउंड सिंगर (मेल) की कैटेगरी में ‘लहर दो’ (83) के लिए अरिजीत सिंह, ‘रैत जरा सी’ (अतरंगी रे) के लिए अरिजीत सिंह, ‘आबाद बरबाद’ (लूडो) के लिए अरिजीत सिंह, ‘रातां लम्बियां’ (शेरशाह) के लिए जुबिन नौटियाल, ‘मन भरया’ (शेरशाह) के लिए बी प्राक.
बेस्ट स्टोरी (ऑरिजनल) की कैटेगरी में हिमांशु शर्मा (अतरंगी रे), शुभम (ईब अल्ले ऊ!), अनुराग बसु (लूडो), संदीप श्रीवास्तव (शेरशाह) हैं.
बेस्ट स्टोरी (एडेप्टेड) की कैटेगरी में कबीर खान, संजय पूरन सिंह चौहान (वर्ल्ड कप 1983 पर आधारित) (83), अभिषेक चौबे, हुसैन हैदरी (अनकही कहानियां), लक्ष्मण उटेकर, रोहन शंकर (मिमी), ओम राउत ( तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर), विजयेंद्र प्रसाद (थलाइवी) हैं.
बेस्ट लिरिक्स की कैटेगरी में ‘लहरा दो’ (83) गीत के लिए कौसर मुनीर, ‘रेत ज़रा सी’ (अतरंगी रे) के लिए इरशाद कामिल, ‘शायद’ (लव आज कल) के लिए इरशाद कामिल, ‘रातां लाम्बियां’ (शेरशाह) के लिए तनिष्क बागची और ‘मन भरया’ (शेरशाह) के लिए बी प्राक जानी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |