Monday, March 27, 2023
The Funtoosh
Homeबॉलीवुडइरफान खान ने पत्नी सुतापा सिकदर को किस बात के लिए नहीं...

इरफान खान ने पत्नी सुतापा सिकदर को किस बात के लिए नहीं दिया क्रेडिट? बेटे बाबिल ने किया खुलासा


इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने कहा है कि पापा इरफान अपना काम आसानी से करते रहें, इसलिए उनकी मां सुतापा सिकदर ने अपना करियर कुर्बान कर दिया था. इरफान का अप्रैल 2020 में न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया था. बाबिल अब फिल्म ‘काला’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं.

फिल्म में ‘बुलबुल’ फेम तृप्ति डिमरी भी हैं. बाबिल भोपाल गैस ट्रेजेडी पर बन रही एक फिल्म में भी नजर आएंगे. अपनी मां सुतापा के सेक्रिफाइज के बारे में बोलते हुए, बाबिल ने जीक्यू (GQ) को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘उन्होंने हमारा पालन-पोषण करने के लिए अपना करियर सेक्रिफाइज कर दिया था. उन्होंने इस बात का भी ध्यान रखा कि बाबा के काम में कोई रुकावट न आए.’

बाबिल ने मां सुतापा को बताया महत्वाकांक्षी महिला
वे आगे कहते हैं, ‘मैं आपको बता दूं कि वे एक बहुत ही महत्वाकांक्षी महिला हैं. उन्हें अपने पार्टनर और बच्चों के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को त्यागने में काफी मुश्किल आई होगी. उन्होंने ऐसा करने के लिए खुद को भीतर से मार दिया होगा. फिर भी उन्होंने ऐसा किया. वे मां के बिना कुछ नहीं होते. मुझे नहीं लगता कि उन्हें इसका पर्याप्त श्रेय दिया जाता है. बाबा ने भी ऐसा नहीं किया.’

एनएसडी में हुई थी इरफान और सुतापा की मुलाकात
बाबिल ने बताया कि पापा इरफान ने अपने आखिरी दिनों में ही सुतापा के सेक्रिफाइज को महसूस किया. वे कहते हैं, ‘अपनी बीमारी के बाद ही, उन्होंने अपनी सफलता में उनके योगदान को स्वीकार किया.’ इरफान और सुतापा को ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ में पढ़ाई के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था. वे 1995 में शादी के बंधन में बंध गए थे.

सुतापा सिकदर के साथ था इरफान का खास बॉन्ड
इस साल इरफान खान की 55वीं जयंती पर, सुतापा ने इरफान के साथ अपने विशेष बॉन्ड के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने पिंकविला से कहा, ‘उन्होंने मुझे कभी खास महसूस नहीं कराया. वे मेरे बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते थे. यह सुनने में सही नहीं लगता है, पर वे कई सालों तक डरते रहे कि मैं कहीं उनसे ऊब न जाऊं और उन्हें छोड़ न दूं.’

Tags: Babil Khan, Irrfan Khan



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments