नई दिल्ली. नए वित्तवर्ष का पहला दिन आम आदमी के लिए दोहरी राहत लेकर आया. एक तरफ तो तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल कीमतों में शुक्रवार को कोई इजाफा नहीं किया और दूसरी ओर रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी अपरिवर्तित रखे. हालांकि, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये का बड़ा इजाफा किया गया है. शेयर बाजार में भी आज गिरावट का अनुमान है, जबकि सोने और चांदी की कीमतों में आज दोबारा तेजी आ सकती है.