मुंबई. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में अच्छी शुरुआत की है. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर (IPL 2022) गेंदबाजी करने का फैसला किया. वानखेड़े में दूसरी पारी में काफी ओस पड़ती है. ऐसे में हर टीम यहां लक्ष्य का पीछा करना चाहती है. 6 ओवर के बाद पंजाब ने 3 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं. जूनियर बल्लेबाज राज बावा 0 और लियाम लिविंगस्टोन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से (KKR vs PBKS) उमेश यादव और शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिया. पंजाब ने अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 200 से अधिक रन बनाकर 5 विकेट से हराया था.
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को एलबीडब्ल्यू किया. उन्होंने 5 गेंद पर एक रन बनाया. इसके बाद नंबर-3 पर उतरे श्रीलंका के भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) किसी तरह के दबाव में नहीं दिखे. उन्होंने 9 गेंद पर 344 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े. यानी 30 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बना डाले. उन्होंने चौथे ओवर की पहली 4 गेंद पर 3 छक्का और एक चौका लगाया. गेंदबाज शिवम मावी थे. पहले मैच में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 22 गेंद पर 43 रन बनाए थे. 2 चौका और 4 छक्का लगाया था.
जनवरी में लिया था संन्यास
30 साल के भानुका राजपक्षे ने जनवरी 2022 में श्रीलंका बोर्ड के साथ विवाद के बाद संन्यास ले लिया था. खेल मंत्री के हस्तक्षेप के बाद हालांकि बाद में उन्होंने इसे फैसले को वापस ले लिया था. वे फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण भी टीम से बाहर हो चुके हैं. हालांकि टी20 में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है. इस मैच से पहले वे टी20 की 92 पारियों में 24 की औसत से 1955 रन बनाए थे. 10 अर्धशतक जड़ा. नाबाद 96 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. स्ट्राइक रेट 136 का है, जो बेहद ही शानदार है. 100 छक्के भी लगा चुके हैं.
IPL 2022: श्रेयस अय्यर ने वानखेड़े की पिच को बताया स्विमिंग पूल, सभी हैरान, ये है वजह
वे श्रीलंका की ओर से टी20 की 15 पारियों में 27 की औसत से 320 रन बना चुके हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 136 का है. 77 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. वे 5 वनडे में 18 की औसत से सिर्फ 89 रन बना सके हैं. 65 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Punjab Kings, Shreyas iyer, Sri lanka