अपनी बातों से हंसने पर लोगों को मजबूर कर देने वालीं कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) प्रेग्नेंट हैं और जल्द मां बनकर घर में नए मेहमान का स्वागत करने वाली हैं. इन दिनों वह पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ टीवी पर ‘हुनरबाज: देश की शान’ (Hunarbaaz: Desh Ki Shaan) और वूट पर आने वाले शो ‘द खतरा खतरा शो’ (The Khatra Khatra Show) को होस्ट कर रही हैं. हाल ही में खबरें आई कि भारती सिंह ने बेटी को जन्म दे दिया है. भारती ने हाल ही में लाइव आकर इन खबरों के खंडन किया (Bharti Singh reacts on fake delivery News) और अपने फैंस से कहा कि खुशखबरी के लिए वेट करें.
भारती सिंह (Bharti Singh) के मां बनने की खबर आग की तरह फैली तो उन्होंने इन झूठी खबरों को लाइव में आकर खंडन किया ((Bharti Singh reacts on fake delivery News)) और बताया कि आखिर वो क्यों डरी हुई हैं. उन्होंने अपने फैंस से कहा कि गुड न्यूज कभी भी आ सकती है, लेकिन इसके लिए लोगों को हर्ष और उनके अनाउंसमेंट का इंतजार करें.
लाइव आकर फेक खबरों का किया खंडन
भारती सिंह इन दिनों ‘द खतरा खतरा शो’ की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में जैसे उन्हें शूटिंग से ब्रेक मिला, तो उन्होंने लाइव आकर उनकी डिलिवरी पर चल रही फेक खबरों पर रिएक्ट किया. उन्होंने उनके बेबी गर्ल होने की खबरों को गलत बताते हुए कहा, ‘मैं अभी मां नहीं बनी हूं, मुझे बधाई देने के लिए मेरे करीबी मैसेज कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि मैंने बेबी गर्ल को जन्म दिया है लेकिन ये सच नहीं है. मैं खतरा खतरा के सेट्स पर हूं. 15-20 मिनट का ब्रेक मिला है तो मैंने लाइव आकर ये साफ करने की कोशिश की कि मैं अभी भी काम कर रही हूं.’ उन्होंने आगे कहा कि भारती ने फैंस ऐसी अफवाहों पर यकीन न करें और वो खुशखबरी के लिए हर्ष और उनका वेट करें.
इसलिए डरी हैं भारती सिंह
भारती इस लाइव में आगे कहा, ‘मैं डरी हुई हूं, मेरी ड्यू डेट करीब है. मैं और हर्ष बेबी के बारे में बात करते रहते हैं कि वो कैसा होगा/होगी. लेकिन एक बात तो तय है कि बेबी बहुत फनी होगा, क्योंकि हम दोनों फनी हैं.
अप्रैल के पहले हफ्ते में है ड्यू डेट
आपको बता दें कि भारती और हर्ष अप्रैल के पहले हफ्ते में ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं. अब कभी भी उनके घर किलकारियां गूंज करती हैं. हाल ही में उन्होंने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसको फैंस ने काफी प्यार दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bharti Singh