Monday, March 27, 2023
The Funtoosh
Homeटेलीविज़नTRP लिस्ट में फिर हुई Ye Rishta... की वापसी, अनुपमा का दबदबा...

TRP लिस्ट में फिर हुई Ye Rishta… की वापसी, अनुपमा का दबदबा है जारी, जानें Imlie का हाल


मुंबईः बार्क इंडिया (BARC India) ने 12वें हफ्ते की टीआरपी (TRP) रेटिंग जारी कर दी है. बार्क इंडिया की लिस्ट में पिछले लंबे समय से रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर ‘अनुपमा (Anupamaa)’ का जलवा कायम है. और हर बार की तरह इस बार भी इस लिस्ट में अनुपमा ने टॉप पर अपनी जगह को बचाए रखा है. टीआरपी लिस्ट में ज्यादा बदलाव होते तो नहीं दिख रहे, लेकिन एक शो अपनी पोजिशन से जरूर नीचे खिसका है. यह शो है सुंबुल तौकीर स्टारर ‘इमली’, जिस पर कुछ खतरा मंडराता दिख रहा है.

12वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में अनुपमा नंबर वन पर बना हुआ है. शो में इन दिनों अनुपमा और अनुज की शादी को लेकर शाह परिवार में हलचल मची हुई है. जिसे लेकर अनुपमा भी अपने परिवार पर जमकर बरसती नजर आई और लोगों को यह ट्रैक खूब पसंद आ रहा है. वहीं नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. जिस पर दर्शक खूब प्यार बरसा रहे हैं.

वहीं ‘ये हैं चाहतें’ ने भी टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. यह शो कम ही टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में जगह बना पाया है, लेकिन इस हफ्ते दूसरे नंबर पर जगह बनाकर इसने सभी को हैरान कर दिया है. दूसरी ओर तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में प्रणाली राठौर और हर्षद चोपड़ा का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)’ है.

ये भी पढ़ेंः ‘अनुपमा’ के अनुज कपाड़िया के लिए क्यों बेचैन हुए फैंस? रूपाली गांगुली को भी सताने लगी याद!

सुंबुल तौकीर स्टारर ‘इमली’ इस बार अपनी पोजिशन से नीचे खिसक आया है. जिसे लेकर इमली के फैन थोड़ी निराश हो सकते हैं. इमली जो अक्सर 2nd और 3rd पोजिशन पर होता था, अब चौथे नंबर पर खिसक आया है. वहीं, टॉप 5 लिस्ट में ‘कुमकुम भाग्य’ ने एक बार फिर वापसी कर ली है. इसने लिस्ट में पांचवे नंबर पर जगह बनाई है. इस बार टीआरपी लिस्ट में जिस तरह के बदलाव देखने को मिले हैं, हो सकता है कि अगले आने वाले हफ्तों में इस लिस्ट में और भी बदलाव देखने को मिलें.

Tags: Anupamaa, TV, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments