Thursday, June 8, 2023
The Funtoosh
Homeटेलीविज़नमुंबई में नाटक देखने पहुंचे टीवी स्टार्स, ऑटो से आईं रुपाली गांगुली,...

मुंबई में नाटक देखने पहुंचे टीवी स्टार्स, ऑटो से आईं रुपाली गांगुली, ‘जेठालाल’-दिव्यांका त्रिपाठी भी पहुंचे


दिव्यांका त्रिपाठी, विवेक दहिया, दिलीप जोशी, रुपाली गांगुली समेत टीवी के पॉपुलर सेलेब्स आज शाम मुंबई के आर्ट थिएटर में जमा हुए. ये सभी लोग एक नाटक देखने पहुंचे थे. ये सभी सेलेब्स थिएटर आर्ट के शौकीन हैं. इस दौरान कई सेलेब्स ने फोटो के लिए पोज दिए हैं. (फोटो साभारः विरल भयानी)
Dilip Joshi

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट में स्पॉट हुए. इस दौरान उन्होंने चश्मा भी पहना हुआ था. (फोटो साभारः विरल भयानी)
Sumit Raghwan

‘वागले की दुनिया’ में लीड रोल निभाने वाले सुमित राघवन अपनी पत्नी के साथ यहां नाटक देखने पहुंचे थे. (फोटो साभारः विरल भयानी)
Rups Ganguly

‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ऑटो से थिएटर तक पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहना था. (फोटो साभारः विरल भयानी)
Rupali Ganguly

रुपाली गांगुली अपने अश्विन के वर्मा के साथ नाटक देखने पहुंची थीं. कपल ने ऑडिटोरियम के बाहर फोटो के लिए खूबसूरत पोज भी दिए. (फोटो साभारः विरल भयानी)
Divyanka Tripathi Vivek dahiya

दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया भी नाटक देखने साथ में पहुंचे. दोनों ने मुस्कुराते हुए फोटो के लिए पोज दिए. (फोटो साभारः विरल भयानी)
hiten Tejwani Gauri pradhan

बिग बॉस फेम हितेन तेजवानी और उनकी पत्नी गौरी प्रधान भी नाटक देखने के लिए गए. दोनों को थिएटर के बाहर स्पॉट किया गया. (फोटो साभारः विरल भयानी)
Bharti Archekar

‘वागले की दुनिया’ में दादी राधिका वागले का किरदार निभा रही भारती अचरेकर भी नाटक देखने पहुंची. उनके स्टाइलिश लुक को देख कोई उन्हें पहचान भी नहीं पा रहा था. (फोटो साभारः विरल भयानी)
Abbas Mustan

बॉलीवुड की पॉपुलर डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान भी नाटक देखने पहुंचे. इस दौरान दोनों को अपने पुराने अंदाज में देखा गया. (फोटो साभारः विरल भयानी)

Tags: Dilip Joshi, Divyanka Tripathi



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments