दिव्यांका त्रिपाठी, विवेक दहिया, दिलीप जोशी, रुपाली गांगुली समेत टीवी के पॉपुलर सेलेब्स आज शाम मुंबई के आर्ट थिएटर में जमा हुए. ये सभी लोग एक नाटक देखने पहुंचे थे. ये सभी सेलेब्स थिएटर आर्ट के शौकीन हैं. इस दौरान कई सेलेब्स ने फोटो के लिए पोज दिए हैं. (फोटो साभारः विरल भयानी)

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट में स्पॉट हुए. इस दौरान उन्होंने चश्मा भी पहना हुआ था. (फोटो साभारः विरल भयानी)

‘वागले की दुनिया’ में लीड रोल निभाने वाले सुमित राघवन अपनी पत्नी के साथ यहां नाटक देखने पहुंचे थे. (फोटो साभारः विरल भयानी)

‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ऑटो से थिएटर तक पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहना था. (फोटो साभारः विरल भयानी)

रुपाली गांगुली अपने अश्विन के वर्मा के साथ नाटक देखने पहुंची थीं. कपल ने ऑडिटोरियम के बाहर फोटो के लिए खूबसूरत पोज भी दिए. (फोटो साभारः विरल भयानी)

दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया भी नाटक देखने साथ में पहुंचे. दोनों ने मुस्कुराते हुए फोटो के लिए पोज दिए. (फोटो साभारः विरल भयानी)

बिग बॉस फेम हितेन तेजवानी और उनकी पत्नी गौरी प्रधान भी नाटक देखने के लिए गए. दोनों को थिएटर के बाहर स्पॉट किया गया. (फोटो साभारः विरल भयानी)

‘वागले की दुनिया’ में दादी राधिका वागले का किरदार निभा रही भारती अचरेकर भी नाटक देखने पहुंची. उनके स्टाइलिश लुक को देख कोई उन्हें पहचान भी नहीं पा रहा था. (फोटो साभारः विरल भयानी)

बॉलीवुड की पॉपुलर डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान भी नाटक देखने पहुंचे. इस दौरान दोनों को अपने पुराने अंदाज में देखा गया. (फोटो साभारः विरल भयानी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dilip Joshi, Divyanka Tripathi