Monday, March 27, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटIPL 2022: रवींद्र जडेजा को मिलेगी पहली जीत? शिखर धवन और मयंक...

IPL 2022: रवींद्र जडेजा को मिलेगी पहली जीत? शिखर धवन और मयंक अग्रवाल देंगे जोरदार टक्कर


मुंबई. डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम मौजूदा सीजन में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी वाली सीएसके की टीम अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुकी है. टी20 लीग के एक मुकाबले में उसे 3 अप्रैल को पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) से भिड़ना हैं. पंजाब की बात जाए तो उसने मौजूदा सीजन में अब तक 2 मुकाबले खेले हैं. एक में उसे जीत मिली है, जबकि एक में हार. कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की टीम को अंतिम मुकाबले में केकेआर के खिलाफ बड़ी हार मिली थी. ऐसे में पंजाब की टीम जीत की पटरी पर आना चाहेगी.

आईपीएल के रिकॉर्ड को देखें तो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पंजाब किंग्स पर काफी भारी रही है. दोनों के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं. सीएसके को 15 मैच में जीत मिली है. वहीं पंजाब की टीम 10 मैच जीतने में सफल रही है. आईपीएल 2021 में दोनों ही टीमें एक-एक मैच में जीतने में सफल रही थीं. वहीं आईपीएल 2020 के दोनों मैच चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जीतने में सफल रही थी.

ऋतुराज और रायुडू अच्छे फॉर्म में नहीं

आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप जीतने वाले चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ मौजूदा सीजन में अच्छी शुरुआत नहीं कर सके हैं. वे 2 मैच में एक ही रन बना सके हैं. वहीं सीनियर बल्लेबाज अंबाती रायुडू को देखें तो वो भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं दिखा सके हैं. उन्होंने 21 की औसत से 42 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात की जाए तो तेज गेंदबाज दीपक चाहर अभी चोटिल हैं. वहीं तुषार देशपांडे 2 मैच एक ही विकेट ले सके हैं. ड्वेन ब्रावो ने हालांकि 4 विकेट झटके हैं. रवींद्र जडेजा को भी अब तक विकेट नहीं मिला है.

मयंक और धवन काे करना होगा कमाल

पंजाब किंग्स की बात करें तो पहले 2 मैच में कप्तान मयंक अग्रवाल और सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. गेंदबाजी की बात की जाए तो लेग स्पिनर राहुल चाहर के अलावा अन्य कोई गेंदबाज अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ सका है. उन्होंने 2 मैच में 3 विकेट झटके हैं. इकोनॉमी 5 से कम की है.

पंजाब किंग्स की टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, शाहरुख खान, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, राज बावा, ऋषि धवन, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, ईशान पोरेल, संदीप शर्मा, नाथन एलिस, अथर्व तांडे, प्रेरक मांकड़, भानुका राजपक्षे, बेनी हॉवेल, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल.

‘फीमेल एंगल लाना जरूरी नहीं होता..’ प्रीति जिंटा का नाम आते ही गुस्से में सुरेश रैना पर भड़के इरफान पठान लेकिन…

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा.

Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Mayank agarwal, Punjab Kings, Ravindra jadeja



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments