मुंबई. जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल 2022 में शानदार अंदाज में आगाज किया है. टी20 लीग (IPL 2022) के एक मुकाबले में उन्होंने शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ (MI vs RR) शतक जड़ा. वे शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने 68 गेंद पर 100 रन बनाए. 11 चौके और 5 छक्के लगाए. उनकी पारी के दम पर राजस्थान ने 8 विकेट पर 193 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई की टीम 8 विकेट पर 170 रन ही बना सकी. इस तरह से राजस्थान ने मुकाबला 23 रन से जीता. यह टीम की मौजूदा सीजन की लगातार दूसरी जीत है और टीम टेबल में 4 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है. वहीं यह मुंबई की लगातार दूसरी हार है.
मुंबई इंडियंस की पारी का 16वां ओवर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल डाल रहे थे. पहली गेंद पर टिम डेविड आउट हुए थे. दूसरी गेंद पर डेनियल सैम्स (Daniel Sams) ने ऊंचा शॉट खेला. इसके बाद कवर पर फील्डिंग कर रहे जोस बटलर ने मिड ऑफ की ओर दौड़ लगाई. इसके बाद अंत में उन्होंने छलांग लगाकर शानदार कैच पकड़ा. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें सुपरमैन कहने लगे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बतौर फील्डर भी कमाल दिखाया. इस कारण उनकी अधिक प्रशंसा की जा रही है.
@josbuttler what a catch!😳🔥#MIvsRR pic.twitter.com/sfkoqZwMjO
— Aakash Ray (@aakashrayz18) April 2, 2022
53वीं बार 50 से अधिक रन बनाए
जोस बटलर का रिकॉर्ड टी20 में बेहद ही शानदार है. वे 278 पारियों में 33 की औसत से 7470 रन बना चुके हैं. 3 शतक और 50 अर्धशतक लगाया है. यानी 53 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. 124 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. वे 300 से अधिक छक्के जड़ चुके हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो वे 80 पारियों में 35 की औसत से 2140 रन बना चुके हैं. एक शतक और 15 अर्धशतक लगाया है.
IPL 2022: युजवेंद्र चहल का दुश्मन बना तिहरा शतक लगाने वाला खिलाड़ी, नहीं पूरी करने दी हैट्रिक
जाेस बटलर आक्रामक बल्लेबाज माने जाते हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी कमाल का खेल दिखाया था. उनका आईपीएल का रिकॉर्ड भी दमदार है. वे 67 मैच में 36 की औसत से 2103 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 11 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 149 का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Jos Buttler, Mumbai indians, Rajasthan Royals, Sanju Samson