Sunday, June 4, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओGold-Silver Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी घटे दाम, जानें पूरे...

Gold-Silver Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी घटे दाम, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल


नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट आई है. वहीं चांदी भी सस्ती हुई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 53 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली कमी दर्ज की गई है. जबकि चांदी के भाव में 703 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (28 मार्च से 1 अप्रैल) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 51,691 था, जो शुक्रवार तक घटकर 51,638 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 67,592 से घटकर 66,889 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

बता दें कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुध्दता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

ये भी पढ़ें- लगातार तीसरे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, जानिए कितना है गोल्ड रिजर्व

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
28 मार्च, 2022-    51,691 रुपये प्रति 10 ग्राम
29 मार्च, 2022-    51,347 रुपये प्रति 10 ग्राम
30 मार्च, 2022-    51,449 रुपये प्रति 10 ग्राम
31 मार्च, 2022-    51,484 रुपये प्रति 10 ग्राम
1 अप्रैल, 2022-    51,638 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
28 मार्च, 2022-    67,592 रुपये प्रति किलोग्राम
29 मार्च, 2022-    66,933 रुपये प्रति किलोग्राम
30 मार्च, 2022-    67,041 रुपये प्रति किलोग्राम
31 मार्च, 2022-    66,990 रुपये प्रति किलोग्राम
1 अप्रैल, 2022-    66,889 रुपये प्रति किलोग्राम

ये भी पढ़ें- PH0TOS: किस देश के पास है सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट

चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में सोने का आयात बढ़कर 45 अरब डॉलर पर
आपको बता दें कि देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल-फरवरी) में 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. मांग ऊंची रहने की वजह से सोने का आयात बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 26.11 अरब डॉलर रहा था.

Tags: Gold, Gold price, Gold price News, Silver price



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments