नई दिल्ली. अगर आप इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में पैसा लगाना चाहते हैं, तो हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज (Hariom Pipe) में दांव लगा सकते हैं. 30 मार्च 2021 को लॉन्च हुआ यह आईपीओ निवेशकों के लिए 5 अप्रैल 2022 तक खुला रहेगा. जहां तक निवेशकों में इसके प्रति उत्साह का सवाल है, 1 अप्रैल तक इस पब्लिक इश्यू को 1.88 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसके रिटेल हिस्से को 4.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
लौह और इस्पात उत्पाद बनाने वाली कंपनी हरिओम पाइप नए इक्विटी शेयर जारी कर 130.05 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यदि आप इस आईपीओ में आवेदन करना चाहते हैं, तो कुछ महत्वपूर्ण बातों को आपको ध्यान में रखना चाहिए. तो आइए जानते हैं ऐसी जानकारी जो बोलीदाता को आईपीओ के लिए आवेदन करने से पहले पता होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- विजय केडिया के पोर्टफोलियो के इस स्टॉक में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट, क्या आपके पास भी है ये शेयर ?
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
जानकारों के अनुसार हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के शेयरों ने अभी तक ग्रे मार्केट में अपनी शुरुआत नहीं की है. इसीलिए कंपनी के आईपीओ का जीएमपी डाटा फिलहाल उपलब्ध नहीं है.
– प्राइस बैंड: कंपनी ने अपने पब्लिक ऑफर का प्राइस बैंड 144 से 153 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
– आईपीओ आकार: कंपनी ने सार्वजनिक निर्गम से 130.05 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है.
– लॉट साइज: कोई बोलीदाता न्यूनतम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है. एक लॉट में 98 शेयर शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड्स 1 जुलाई तक नई स्कीम लॉन्च नहीं कर पाएंगे, इसकी वजह की जानें पूरी डिटेल
क्या है निवेश सीमा
आवेदन की सीमा से साफ है कि इस आईपीओ में न्यूनतम एक लॉट के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम 14,994 रुपये (153 रुपये x 98 शेयर) की आवश्यकता होगी. जबकि बोलीदाता अधिकतम 1,94,922 रुपये (153 रुपये x 1274 शेयर) निवेश कर सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, IPO