Mi Fan Festival 2022: क्या आप नया स्मार्टफोन फोन, लैपटॉप या अन्य कोई डिवाइस खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. स्मार्टफोन निर्माता दिग्गज कंपनी Xiaomi अपने प्लेटफॉर्म पर Mi Fan Festival 2022 का आयोजन करने जा रही है. यह सेल 6 अप्रैल से शुरू 12 अप्रैल तक चलेगी.
Mi Fan Festival में आप बहुत ही कम कीमत पर शाओमी के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. शाओमी ने इसके लिए एक माइक्रो पेज भी तैयार किया है. आप in.event.mi.com पर जाकर फैन फस्टिवल में भाग ले सकते हैं.
Xiaomi की वेबसाइट के मुताबिक, यह सेल 6 अप्रैल से शुरू हो रही है. इस सेल के तहत कंपनी के तमाम प्रोडक्ट्स पर अच्छा डिस्काउंट दिया जाएगा. सेल में आपको रोजाना शानदार गिफ्ट्स भी जीतने का मौका मिलेगा. कंपनी का कहना है कि 7 अप्रैल से विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी. विजेता को 10,000 रुपये की कीमत तक का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा.
आप भी जीत सकते हैं इनाम
यूजर्स को एमआई फैन फेस्टिवल (Mi Fan Festival) पेज पर “नोटिफाई मी” बटन पर क्लिक करना होगा और 6 से 12 अप्रैल, 2022 के बीच खरीदारी करनी होगी. विजेता का चयन लकी ड्रा के आधार पर किया जाएगा.
लकी ड्रा में आप Xiaomi 11T प्रो, Mi रोबोट वैक्यूम – Mop P, Mi वॉच रिवॉल्व एक्टिव, Mi स्मार्ट स्पीकर स्मार्ट एलईडी बल्ब, टी-शर्ट, जूते आदि खरीदने के लिए कूपन जीतेंगे. विजेता की घोषणा 8 अप्रैल को शाम 6 बजे तक की जाएगी.
यूजर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि कूपन 11:59 अपराह्न, 12 अप्रैल 2022 तक भुनाया गया है. एक बार उपयोग करने के बाद कूपन वापस नहीं किया जा सकता. डिस्काउंट कूपन समाप्त होने के बाद कोई क्लेम नहीं किया जा सकता है. डिस्काउंट कूपन को किसी और पुरस्कार के लिए बदला नहीं जा सकता है. इसको ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. डिस्काउंट कूपन को आपस में जोड़ा नहीं सकता है. एक ऑर्डर के लिए एक ही कूपन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
99 रुपये में खरीदें सामान
फैन फेस्टिवल में अलग-अलग सैगमेंट्स तैयार किए गए हैं. यहां आपको एक X99 Store मिलेगा. इस स्टोर पर शाम 4 बजे से शॉपिंग की जा सकती है. फेस्टिवल में आपको Surprise Store और पिक ए- चूज (Pick N Choose), जैकपॉट डील जैसे सैगमेंट देखने को मिलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Smartphone sale, Xiaomi