बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज के साथ फैंस को ट्रीट करती हैं. ऋषि कपूर के निधन के बाद वह खुद को खुश रखने के बहाने ढूंढती हैं. इन दिनों वह किड्स डांस रियलटी शो डांस दीवाने जूनियर्स (Dance Deewane Juniors)को जज करती नजर आ रही हैं. शो की शूटिंग के दौरान पैपराजी के साथ गपशप मारते उनके कई वीडियोज सामने आते रहते हैं. इस शो को नोरा फतेही (Nora Fatehi) और मर्जी पेस्टनजी के साथ को-जज कर रही हैं. हाल ही में शो का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 63 साल की नीतू कपूर, नोरा फतेही को जबरदस्त टक्कर देती नजर आ रही हैं.
डांस दीवाने जूनियर्स (Dance Deewane Juniors) शो की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है, जिसमें नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने भी हिस्सा लिया. वायरल वीडियो ने लोगों को ही नहीं आलिया भट्ट भी दंग है और फिर वह कॉमेंट करने से खुद को रोक नहीं सकीं.
नीतू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘अपने फेवरेट्स के साथ उन्होंने Dance dewane juniors के सेट पर काफी फन किया. नीतू के इस डांस पर जहां अनिल कपूर ने फायर इमोजी शेयर की है’.
नीतू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘अपने फेवरेट्स के साथ उन्होंने Dance dewane juniors के सेट पर काफी फन किया. नीतू के इस डांस पर जहां अनिल कपूर ने फायर इमोजी शेयर की है’. एक फिल्म जुग जुग जियो की भी शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी नजर आएंगे. उनके वीडियो पर खुद नोरा फतेही ने भी कॉमेंट किया है और लिखा है- ‘आप अमेजिंग हो’.
आपको बता दें कि नीतू कपूर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग कंप्लीट की है. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Neetu Kapoor, Nora Fatehi