बॉलीवुड और टॉलीवुड के दिग्गज सिंगर हरिहरन (Hariharan Birthday) का आज जन्मदिन है. वह आज अपना 67वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. हरिहरन कई भारतीय भाषाओं में गाने गाएं हैं और अपनी गायकी से फैंस का दिल जीता है. उनके कुछ सुपरहिट सॉन्म में ‘तू ही रे’, ‘बाहों के दरमियान’, ‘रोजा जानेमन’, ‘छोड़ आए हम’ शामिल हैं. हरिहरन एक सेट ग़ज़ल सिंगर भी हैं. हरिहरन (Hariharan Telugu Song) ने 500 से ज्यादा तमिल सॉन्ग और लगभग 200 हिंदी सॉन्ग गाए हैं. वह पद्मश्री से भी सम्मानित हो चुके हैं. वह दो बार के नेशनल अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं.
हरिहरन (Hariharan Career) प्रसिद्ध कर्नाटक गायिका श्रीमती अलामेलु के बेटे हैं. उन्होंने अपने पिता अनंत सुब्रमणि से भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू किया था. उन्होंने माटुंगा के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की और इसके बाद वह मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएट हुए. साल 1977 में, उन्होंने सिंगिंग शो ‘ऑल इंडिया सुर सिंगार कंपीटिशन’ जीता.
(फोटो साभारः Facebook @SingerHariharanA)
हरिहरन (Hariharan Wins Reality Show) ये शो जीतने के बाद एक पॉपुलर चेहरा बन गए थे. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, हरिहरन की सुरीली आवाज को सुनकर दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर जयदेव ने उन्हें बतौर सिंगर साइन कर लिया. इसके बाद हरिहरन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 1996 में, हरिहरन (Hariharan Band Name) ने लेस्ले लुईस के साथ दो मेंबर का बैंड बनाया और और इसे ‘कॉलोनियल कजंस’ नाम दिया.
हरिहरन हैं पढ़ने और ट्रैवलिंग के शौकीन
हरिहरन और लेस्ले लुईस की जोड़ी कई भाषाओं में बेहतरीन म्यूजिक दिया है. हरिहरन के पसंदीदा म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rehman), उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, मेहंदी हसन हैं. हरिहरन इन दिग्गज सिंगर से खूब इंस्पायर होते हैं. बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ-साथ हरिहरण को ट्रैवल करना और पढ़ना भी पसंद है.

(फोटो साभारः Facebook @SingerHariharanA)
हरिहरन के बेटा-बेटी भी सिंगर
हरिहरन (Hariharan Favourite Food) को साउथ इंडियन और इटैलियन फूड खूब पसंद है. उनकी तरह ही उनके बच्चे भी म्यूजिक एरिया में काम करते हैं. उनके बेटे अक्षय हरिहरन और बेटी लावण्या हरिहरन बैकग्राउंड सिंगर्स हैं. दोनों कई तमिल और हिंदी सॉन्ग गाए हैं. दोनों पिता के साथ भी कई गाने गा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Happy birthday, Singer