बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के लिए शनिवार 2 अप्रैल काफी बेकार रहा. पुणे में एक फैशन इवेंट में शिरकत करने जा रही मलाइका की गाड़ी का खोपोली एक्स्प्रेसवे (Khopoli Expressway) पर एक्सीडेंट (Accident) हो गया है. ये हादसा तीन गाड़ियों के बीच में हुआ, जिसमें एक्ट्रेस की गाड़ी भी थी. हादसे में मलाइका को हल्की चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) भर्ती कराया गया. हाल ही में मलाइका की बहन अमृता (Amrita) ने इस एक्सीडेंट के बाद उनका हेल्थ अपडेट (Malaika Arora Health Update) दिया है.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की कार का एक्सीडेंट और एक्ट्रेस को चोट लगने की खबर के बाद से फैंस काफी परेशान थे. मलाइका अरोड़ा की हेल्थ अपडेट देते हुए उनकी बहन अमृता (Amrita) ने बताया है कि अब वह पहले से बेहतर हैं.
डरने की बात नहीं, अब पहले से ठीक हैं मलाइका
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अमृता ने बताया, ‘मलाइका अब ठीक हो रही हैं, कुछ समय के लिए वो अंडर ऑब्जरवेशन रहेंगी’. इससे पहले अपोलो हॉस्पिटल ने मलाइका हेल्थ अपडेट जारी किया था, जिसमें कहा गया था, ‘मलाइका के माथे पर मामूली चोटें लगी हैं. सीटी स्कैन में सब ठीक आया है फिलहाल वो ठीक हैं.
हादसे के बाद क्या बोली पुलिस
हादसे के वक्त मलाइका अपनी रेंज रोवर गाड़ी में थीं. दो गाड़ियों के बीच उनकी गाड़ी फंसी और एक्सीडेंट हुआ. खोपोली पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक हरेश कालसेकर ने बताया कि हमें तीनों कारों का पंजीकरण नंबर मिल गए हैं और अब हम यह समझने के लिए मालिकों से संपर्क करेंगे कि वास्तव में क्या हुआ था.
डांस रियलिटी शो को जज कर रही हैं मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा की पसर्नल लाइफ की बात करें तो इन दिनों वह बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. साल 2017 में अरबाज खान से तलाक के बाद से वह अर्जुन को डेट कर रही हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर कपल गोल्स देते रहते हैं. ‘छैय्या छैय्या’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ जैसे कई हिट गानों में नजर आ चुकीं मलाइका फिलहाल डांस रियलिटी शो को जज कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Malaika arora