बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) पिछले कुछ सालों से मेथियस बोई (Mathias Boe) के साथ रिलेशनशिप में हैं. एक्ट्रेस कई बार इस बात को कह चुकी हैं कि वह अपनी जिंदगी को ऐसे शख्स के साथ बीताना चाहती हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री से न हो. अपनी पसर्नल लाइफ को अक्सर मीडिया से दूर रखने वालीं तापसी पन्नू (Mathias Boe-Taapsee Pannu Relationship) ने हाल ही में अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है और बताया कि कैसे अपनी शादी (Taapsee Pannu on her wedding) चाहती हैं.
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और मेथियस बोई (Mathias Boe) एक-दूसरे को पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं. मेथियस बोई बैडमिंटन कोच हैं. जैसा कि हर लड़की का अपनी शादी को लेकर अरमान होता है कि उसका वो खास दिन बेहज खास हो, लेकिन तापसी ने अपनी शादी के लिये कुछ अलग सोचा है.
Brides Today को दिए एक इंटरव्यू में तापसी ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कई बातें शेयर की. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से इंडस्ट्री के बाहर का कोई इंसान चाहती थी. शुक्र है कि मैं करियर की शुरुआत में उस शख्स से मिली, जिसके साथ रहने में मुझे सुकून मिलता है. हमारे विचार काफी अलग हैं. इसलिये हमारी बातें काफी दिलचस्प होती हैं.
अपने शादी के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा कि वह एक ड्रामा फ्री शादी चाहती हैं. जो केवल एक दिन की हो, जिसमें सिर्फ डांस और खाने की मौज हो. उन्होंने कहा कि शादी ड्रामा फ्री इसलिए चाहती हूं क्योंकि मेरी प्रोफेशनल लाइफ में काफी नाटक है और मैं नहीं चाहती कि यह मेरी पर्सनल लाइफ में आ जाए.
तापसी का कहना है कि वो खुद को ऐसी दुल्हन के रूप में देखती हैं, जो शादी के दिन बिल्कुल अलग न लगे. तापसी कहती हैं कि मैं शादी पर भी अपने घुंघराले बाल रखूंगी. उन्होंने बातचीत में कहा मैं बहुत सी दुल्हनों को देखती हूं कि वो शादी पर मेकअप की मोटी-मोटी परतें चढ़ा लेती हैं. लेकिन मैं ऐसा नहीं करने वालीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Taapsee Pannu