नई दिल्ली. पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज ओडियन स्मिथ के लिए आईपीएल 2022 में 2 मैच मिले-जुले रहे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 8 गेंदों पर 25 रन बनाए थे. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में वह पंजाब के सबसे महंगे गेदबाज साबित हुए. इस मुकाबले में केकेआर ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया. ओडियन स्मिथ ने जिस तरह से अपने आईपीएल डेब्यू मैच में विध्वंसक पारी खेली, जिसके चलते उनकी खूब तारीफ हुई. खास बात यह है कि वेस्टइंडीज का उभरता हुआ यह खिलाड़ी हिटमैन रोहित शर्मा का बड़ा फैन है.
ओडियन स्मिथ ने खुलासा किया है कि वह भारत के एक क्रिकेटर को सबसे अधिक प्रशंसा करते हैं और उनसे मिलने की चाहत भी रखते हैं. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ने रोहित को पसंद करने का कारण बताते हुए कहा कि वह हिटमैन के आक्रामक बल्लेबाजी स्वभाव को अपने अंदर रखना चाहेंगे.
रोहित शर्मा को देखना पसंद करता हूं
न्यूज 18 से बात करते हुए ओडियन स्मिथ ने कहा, मुझे रोहित शर्मा काफी पसंद हैं. वह अद्भुत बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. उनका स्वभाव बहुत आक्रामक है, ऐसी आक्रामकता मैं अपने खेल में भी लाना चाहता हूं, मैं उन्हें देखना पसंद करता हूं. ओडियन स्मिथ ने आगे कहा कि अभी तक रोहित से मेरी बातचीत नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है जल्द ही उनसे बात करूंगा.
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा IPL के सबसे सफल कप्तान
रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड पांच खिताब जिताए हैं. इसके अलावा रोहित क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के बहुत ही कुशल बल्लेबाज हैं. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक चार शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम सबसे ज्यादा 3308 रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Odean Smith, Rohit sharma