मुंबई. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के अर्धशतक के सहारे पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 180 रन बनाए हैं. इस तरह से सीएसके को मौजूदा सीजन में पहली जीत दर्ज करने के लिए 181 रन बनाने हैं. लिविंगस्टोन ने 60 रन की पारी खेली. ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 33 और आईपीएल डेब्यू कर रहे जितेश शर्मा ने 26 रन बनाए. सीएसके के गेंदबाजों ने अंतिम के 5 ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की और पंजाब को सिर्फ 33 रन बनाने दिए. हालांकि खराब शुरुआत के बीच पंजाब की टीम एक समय अच्छी स्थिति में पहुंच गई थी.
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने कप्तान के फैसले को सही ठहराया. उन्होंने दूसरी गेंद पर पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को आउट किया. उन्होंने 2 गेंद पर 4 रन बनाए. यह उनका आईपीएल का पहला विकेट है. इसके बाद आक्रामक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 5 गेंद पर 9 रन बनाकर रन आउट हुए. धोनी ने कमाल की फील्डिंग की.
धवन और लिविंगस्टाेन ने खेली आक्रामक पारी
पंजाब किंग्स ने 14 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने आक्रामक बल्लेबाजी की. 6 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 72 रन था. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े. धवन 33 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो का शिकार बने. वहीं लिविंगस्टोन ने 27 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. वे 32 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हुए. 5 चौके और 5 छक्के जड़े. यानी 50 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बनाए.
IPL 2022: एमएस धोनी ने 40 की उम्र में दिखाई गजब की तेजी, किया शानदार रन आउट, Video
इसके अलावा आईपीएल डेब्यू कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जिवेश शर्मा ने भी अच्छे हाथ दिखाए. उन्होंने 17 गेंद पर 26 रन बनाए. 3 छक्के जड़े. हालांकि इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर 6 विकेट पर 151 रन हो गया और 26 गेंद का खेल बाकी था. रबाडा 12 रन बनाकर नाबाद रहे. पहला मैच खेल रहे क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट झटके और सिर्फ 23 रन दिए. प्रिटोरियस ने भी 2 विकेट लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Liam Livingstone, Ms dhoni, Punjab Kings