Friday, March 24, 2023
The Funtoosh
Homeटेक्नोलॉजीFire Boltt Ring 2 Smartwatch: बात करने के लिए फोन निकालने की...

Fire Boltt Ring 2 Smartwatch: बात करने के लिए फोन निकालने की जरूरत नहीं


नई दिल्ली: स्मार्टवॉच की दुनिया भी तेजी से बदल रही है. अब कॉल करने के लिए जेब से फोन निकालने की जरूरत नहीं है. आपकी कलाई में बंधी स्मार्टवॉच फोन का काम करेगी और आप इससे कॉल भी सकते हैं. सस्ती और टिकाऊ स्मार्टवॉच की दुनिया में पॉपुलर ब्रांड फायर-बोल्ट (Fire Boltt) ने नई स्मार्टवॉच फायर-बोल्ट रिंग 2 (Fire Boltt Ring 2) लॉन्च की है.

Fire Boltt Ring 2 स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर शामिल किया गया है. इस घड़ी में SpO2 मॉनिटर, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, 30 स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स दिए हुए हैं. ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से आपको कॉल प्राप्त करने और कॉल करने की सुविधा मिलेगी. इसमें क्विक डायल पैड, कॉल हिस्ट्री और सेव कॉन्टैक्ट फीचर भी दिए गए हैं.

कम कीमत में बेहतरीन घड़ी
Fire Boltt Ring 2 स्मार्टवॉच की कीमत 4,499 रुपये है. इस कई खूबसूरत रंग जैसे- ब्लैक, क्रीम, ब्लू और व्हाइट में पेश किया गया है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस घड़ी की बिक्री की जाएगी. 6 अप्रैल से यह स्मार्टवॉच बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी.

फायर-बोल्ट रिंग 2 स्मार्टवॉच में 1.69-इंच का टच स्क्रीन एचडी डिस्प्ले दिया हुआ है. यह डिस्प्ले 240×280-पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करता है. मेनू में जाने के लिए एक साइड-माउंटेड बटन दिया गया है. यह वॉच वॉयस असिस्टेंट के सपोर्ट के साथ भी आती है. इसमें पावरफुल बैटरी लगाई गई है. एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक चल सकती है.

यह भी पढ़ें- 16,000 रुपये में लॉन्च हुआ Galaxy M33 5G स्मार्टफोन, 8 अप्रैल से होगी सेल

इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑक्सीजन ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग, एक्टिविटी ट्रैकर, अलार्म क्लॉक, कैलेंडर, कैलोरी ट्रैकर, डेली वर्कआउट मैमोरी, डिस्टेंस ट्रैकर, जेस्चर कंट्रोल, मल्टी स्पोर्ट ट्रैकर, म्यूजिक प्लेयर, नोटिफिकेशन, पेडोमीटर, फोन कॉल, सेडेंटरी रिमाइंडर, स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Tags: Tech news, Watch



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments