नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और दिशा परमार (Disha Parmar) स्टारर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) दर्शकों को पसंद आ ही रहा है. लेकिन इस शो के लटेस्ट एपिसोड के एक सीन ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. राम और प्रिया के बीच हुए इस ‘कंडोम सीन’ ने सोशल मीडिया पर लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस जोड़ी के फैन इस मजेदार सीन को अब खूब शेयर कर रहे हैं. इस सीन में राम और प्रिया के बीच कंडोम को लेकर एक मिसअंडरस्टैंडिंग हो जाती है. फिर क्या था, अपनी हरकत पर सीन में भी खुद प्रिया भी हंसते हुए नजर आ रही है.
दरअसल हाल ही के एपिसोड में इस शो में होली सेलीब्रेशन दिखाया गया था. ऐसे में शिवानी सभी को भांग पिला देती है, जिसके बाद सभी को सिर दर्द होता है. प्रिया सोचती है कि ये भांग राम ने उसे पिलाई है ताकि वो सारी पुरानी बातें भूल जाए. तभी राम का दोस्त अजय प्रिया को एक स्पेशल पार्सल देता है और कहता है कि ये राम ने भेजा है. प्रिया खोलती है तो उसमें कंडोम निकलता है. वहीं राम कमरे में आते ही पर्दे लगाने और प्रिया को बैठने की सलाह देने लगता है, और ये देख दोनों के बीच मजेदार बहस होती है. बाद में प्रिया को पता चलता है कि राम ने उसके सिर दर्द के लिए दवाई मंगाई थी.
Sar dard bhagaane ke chakkar mein, Ram ko hone wala hai aur sar dard! Dekhiye #RayaKaSafar #BadeAchheLagteHain2, aaj raat 8 baje, sirf Sony par.#BALH2 @ektarkapoor @nakuulMehta @disha11parmar pic.twitter.com/vY2rIxJzbU
— sonytv (@SonyTV) March 31, 2022
अब फैंस इस पूरे मामले पर काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
‘बडे अच्छे लगते हैं 2’ के इस सीन को देखकर फैंस काफी हंस रहे हैं.
सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है. एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स का ये शो 2011 के इसी नाम के सीरियल का रीबूट वर्जन है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Disha parmar, Television