Sunday, June 4, 2023
The Funtoosh
Homeटेलीविज़नभारती सिंह ने दिया अपने पहले बच्चे को जन्म, हर्ष लिम्बाचिया ने...

भारती सिंह ने दिया अपने पहले बच्चे को जन्म, हर्ष लिम्बाचिया ने पोस्ट कर कहा- ‘लड़का हुआ है’


Bharti Singh becomes mother: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) मां बन गई हैं. उन्होंने एक लड़के को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी भारती के पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है. हर्ष के पोस्ट करते ही फैंस उन्हें और भारती को बधाई देने लगे हैं. हर्ष का पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.

साथ ही, टीवी के तमाम सितारे भी हर्ष के पोस्ट पर लगातार कमेंट करते हुए दोनों को बधाई दे रहे हैं. वहीं, अब कुछ लोगों को इंतजार इस बात है कि कब भारती और हर्ष अपने बच्चे का नाम रखेंगे, क्योंकि फैंस यह जानने के लिए अब बेकरार हैं कि दोनों के लड़के का नाम क्या होगा.

फेक खबरों से परेशान हो गई थीं भारती
बता दें, प्रग्नेंसी के दौरान भी भारती लगातार काम करती नजर आ रही थीं. हाल ही में उन्होंने लाइव आकर उनकी डिलिवरी पर चल रही फेक खबरों पर रिएक्ट किया था. उन्होंने उनके बेबी गर्ल होने की खबरों को गलत बताया था. उन्होंने लाइव आकर कहा था, ‘मैं अभी मां नहीं बनी हूं, मुझे बधाई देने के लिए मेरे करीबी मैसेज कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि मैंने बेबी गर्ल को जन्म दिया है, लेकिन ये सच नहीं है.’

Instagram Printshot

उन्होंने आगे कहा था, ‘मैं खतरा खतरा के सेट्स पर हूं. 15-20 मिनट का ब्रेक मिला है, तो मैंने लाइव आकर ये साफ करने की कोशिश की कि मैं अभी भी काम कर रही हूं. मैं डरी हुई हूं, मेरी ड्यू डेट करीब है. मैं और हर्ष बेबी के बारे में बात करते रहते हैं कि वो कैसा होगा/होगी, लेकिन एक बात तो तय है कि बेबी बहुत फनी होगा, क्योंकि हम दोनों फनी हैं.’

Tags: Bharti Singh



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments