नई दिल्ली . पर्सनल लोन, जैसा कि नाम से जाहिर है कि ऐसे निजी कार्यों के लिए लिया जाता है जिनके बदले आप बैंक के पास कुछ गिरवी नहीं रख सकते. इसलिए इन लोन्स की ब्याज दर भी काफी अधिक होती है. इन्हें असुरक्षित ऋण भी कहा जाता है क्योंकि इन पर ऋण प्राप्तकर्ता की ओर से बैंक को किसी तरह की गारंटी नहीं मिलती है.
पर्सनल लोन का अमाउंट और ब्याज कुछ बातों पर निर्भर करता है. मसलन, आपकी मासिक आय, आपका क्रेडिट स्कोर, पुराना कर्ज व लोन चुका पाने की आपकी क्षमता आदि. चूंकि, पर्सनल लोन ऊंची ब्याद दरों पर आपको मिलते हैं तो बार-बार डिफॉल्ट करना आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. तो इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं प्रमुख बैंकों द्वारा दिए जा रहे कुछ सस्ते पर्सनल लोन्स के बारे में.
लोन अमाउंट 1 लाख रुपए और चुकाने की अवधि 5 वर्ष.
इंडियन बैंक
इंडियन बैंक आपको 8.50 से 9 फीसदी की ब्याज दर पर पर्सनल लोन मुहैया कराता है. आपको 2,052 रुपए से 2,076 रुपए तक की मासिक ईएमआई चुकानी पड़ सकती है. बैंक प्रोसेंसिग फी के तौर पर आपसे लोन की रकम का 1 फीसदी चार्ज करता है.
यूनियन बैंक
यूनियन बैंक आपको 9.30-13.40 फीसदी की ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है. यहां आपको 2090 रुपए से 2296 रुपए तक की मासिक ईएमआई चुकानी पड़ सकती है. बैंक प्रोसेंसिग फी के तौर पर आपसे लोन की रकम का .50 फीसदी या कम-से-कम 500 रुपए लेता है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन की ब्याज दर 9.45- 12.80 फीसदी है. यहां आपको 2098 रुपए से 2265 रुपए तक की मासिक ईएमआई चुकानी होगी. इसके अलावा बैंक प्रोसेंसिग शुल्क के तौर पर लोन की रकम का 1 फीसदी और उस पर जीएसटी चार्ज करता है.
आईडीबीआई बैंक
यहां आपको पर्सनल लोन 9.50-14.00 फीसदी की ब्याज पर मिल सकता है. आपको हर महीने 2100 रुपए से 2327 रुपए की ईएमआई चुकानी पड़ सकती है. बैंक आपसे लोन की रकम का 1 फीसदी या फिर कम से कम 2,500 रुपए प्रोसेसिंग फी के तौर पर लेता है.
पंजाब सिंध बैंक
यह बैंक आपको 9.50-11.50 की ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है. यहां आपको हर महीने 2100 रुपए से 2199 रुपए तक की ईएमआई चुकानी पड़ेगी. बैंक लोन की रकम का 0.5-1 फीसदी प्लस जीएसटी प्रोससिंग फी के तौर पर आपसे लेता है.
एसबीआई
भारत के सबसे बड़े बैंक से आपको 9.60-13.85 फीसदी की ब्याज दर से पर्सनल लोन मिल सकता है. यहां आपको 2105 रुपए से 2319 रुपए की मासिक ईएमआई भरनी होगी. इसकी प्रोसेसिंग फी के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
यह बैंक आपको 9.85-10.05 की ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन देता है. मासिक ईएमआई के रूप में आपको यहां 2117 रुपए से 2149 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं. लोन अमाउंट का 1 फीसदी आपको प्रोसेसिंग फी के तौर पर देना होगा. हालांकि, सैनिकों के लिए प्रोसेसिंग फी माफ है.
पंजाब नेशनल बैंक
देश के सबसे पुराने बैंकों में से एक पीएनबी में आपको 9.90-14.45 की ब्याज दर से लोन मिल सकता है. यहां आपको हर महीने 2120-2350 की ईएमआई जमा करनी होगी. प्रोसेसिंग फी को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा आपको 10-15.60 फीसदी की ब्याज दर से पर्सनल लोन देता है. हर महीने ईएमआई के तौर पर आपको 2125 रुपए से 2411 रुपए चुकाने होंगे. प्रोसेसिंग फी के तौर पर लोन की रकम का 2 फीसदी या कम-से-कम 1,000 रुपए और ज्यादा-से-ज्यादा 10,000 रुपए देने होंगे.
ये भी पढ़ें- IDFC फर्स्ट बैंक के कस्टमर्स के लिए गुड न्यूज, सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर बढ़ी
इंडियन ओवरसीज बैंक
यहां आपको 10-11 फीसदी की ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल सकता है. आपको 2125 रुपए से 2174 रुपए की मासिक आय देनी होगी. बैंक आपसे प्रोसेसिंग फी के तौर पर लोन की रकम का 0.40-0.75 फीसदी वसूलता है.
नैनीताल बैंक
इस बैंक से आप 10-10.50 फीसदी की ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते हैं. मासिक ईएमआई के तौर पर आपको 2125 रुपए से 2149 रुपए चुकाने होंगे. वहीं प्रोसेसिंग फी की बात करें तो यह लोन की रकम का 1 फीसदी प्लस जीएसटी है.
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक आपको 10.25-21 फीसदी की ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है. यहां आपको 2137 रुपए से 2705 रुपए की मासिक ईएमआई भरनी होगी. प्रोसेसिंग फी के तौर पर बैंक आपसे कम से-कम 3999 रुपए वसूलेगा.
एचडीएफसी
इस बैंक की ईएमआई व ब्याज दर एक्सिस बैंक जैसी ही है. हालांकि, प्रोसेसिंग फी के मामले में यह आपसे कम-से-कम 2,999 रुपए और अधिक-से-अधिक 25,000 रुपए वसूल सकता है.
कोटक महिंद्रा
इस बैंक की ब्याज दर की अपर लिमिट इस सूची के सभी बैंकों से ज्यादा है. यहां आपको 10.25-24 फीसदी तक की ब्याज दर चुकानी पड़ सकती है. मासिक ईएमआई के तौर पर आपको यहां 2137 रुपए से 2877 रुपए चुकाने होंगे. वहीं, बैंक आपसे प्रोसेसिंग फी के तौर पर लोन की रकम का 2.50 फीसदी प्लस जीएसटी वसूलता है.
यूको बैंक
इस बैंक में आपको 10.30-10.55 फीसदी की ब्याज दर से पर्सनल लोन मिल सकता है. यहां आपको 2139 रुपए से 2152 की मासिक आय भरनी पड़ सकती है. प्रोसेसिंग फी के तौर पर बैंक आपसे कम-से-कम 750 रुपए या लोन की रकम का 1 फीसदी लेता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto and personal loan, Bank, Loan