Grammy Awards 2022: म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Awards 2022) का शानदार आयोजन किया गया. ग्रैमी अवॉर्ड शो 2022 का लॉस वेगास में शानदार आगाज हुआ. इसमें म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है. इसे पाना ऑस्कर अवॉर्ड पाने जैसा माना जाता है. हर साल ये अवॉर्ड लॉस एंजेलिस में होता था लेकिन इस साल लॉस वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में ग्रैमी अवॉर्ड्स ऑर्गनाइज किया गया. आपको बता दें कि कोरोना की वजह से ग्रैमी अवॉर्ड का जगह बदला गया.
वहीं, इंडो-अमेरिकन सिंगर फाल्गुनी शाह ने बेस्ट चिल्ड्रन एल्बम अवॉर्ड अपने नाम किया. पूरी दुनिया ग्रैमी अवॉर्ड के विनर्स का नाम जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. हम आगे आपको बताने जा रहे हैं कि कौन-कौन से स्टार्स ने इस साल ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया. यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट-
सॉन्ग ऑफ द ईयर- लीव द डोर ओपन
बेस्ट रॉक सॉन्ग – फू फाइटर्स
बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस- फू फाइटर्स
बेस्ट रैप सॉन्ग- जेल
बेस्ट कंट्री एल्बम- स्टार्टिंग ओवर
बेस्ट रॉक एल्बम- फू फाइटर्स
बेस्ट कंट्री ग्रुप परफॉर्मेंस -यंगर मी
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- ओलिवया रोड्रिगो
बेस्ट प्रोग्रेसिव एल्बम – टेबल फॉर टू
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- फैमिली टाइज
प्रोड्यूसर ऑफ द इयर – जैक एंटोनॉफ
बेस्ट कॉमेडी एल्बम- सिंसियरली
बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम – लव फॉर सेल
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस – ड्राइवर्स लॉयसेंस
बेस्ट म्यूजिक वीडियो- फ्रीडम
बेस्ट रीमिक्स रिकॉर्डिंग- पैसेंजर
बेस्ट डांस- अलाइव
बेस्ट अमेरिकन एल्बम- नेटिव सन्स
बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- स्काईलाइन
बेस्ट न्यू एज एल्बम- डिवाइन टाइड्स
बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम- मदर नेचर
बेस्ट ग्लोबल म्यूजिकल परफॉर्मेंस – मोहब्बत (अरुज आफताब)
बेस्ट सॉन्ग रिटेन फॉर विजुअल मीडिया – ऑल आईज ऑन मी
बेस्ट चिल्ड्रन एल्बम अवॉर्ड- फाल्गुनी शाह
अरुज आफताब ने ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिकल परफॉर्मेंस’ का अवॉर्ड मोहब्बत के लिए जीता है. (फोटो साभार:
aroojaftabmusic/instagram)
आपको बता दें कि ग्रैमी अवॉर्ड शो में एआर रहमान ने भी शिरकत की. अवॉर्ड शो में उनकी सेल्फी काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एआर रहमान के साथ उनके बेटे भी नजर आ रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hollywood, Hollywood stars