मुंबईः ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) लंबे समय बाद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. सिंगर और एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) के साथ उनकी नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी अक्सर एक-दूसरे की तारीफें करते और एक-दूसरे पर प्यार बरसाते नजर आ जाते हैं. अब एक बार फिर कुछ ऐसा करते नजर आ रहे हैं. ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) से अपना लुक शेयर किया है, जिसमें वह बेहद डैशिंग और हैंडसम लग रहे हैं. ऋतिक रोशन के इस लुक पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी प्रतिक्रिया दी है.
सबा आजाद ने ऋतिक रोशन की तस्वीर पर कॉमेंट किया और लिखा – ‘हैलो क्यों?’ इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाए हैं. सबा आजाद का ये कॉमेंट देखकर ऋतिक रोशन के फैंस से भी रहा नहीं गया. बॉलीवुड सुपरस्टार के कई यूजर्स ने सबा आजाद का कॉमेंट देखने के बाद खुशी जाहिर की और एक्ट्रेस को भाभी कहकर बुलाया है.
ऋतिक के एक फैन ने लिखा- ‘हैलो फ्यूचर भाभी.’ एक अन्य ने लिखा- ‘आप बड़ी क्यूट हो मैम.’ एक और फैन लिखता है- ‘सबा आप एक शानदार महिला हैं.’ ऋतिक के फैन लगातार सबा के कॉमेंट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने अब तक अपने रिलेशनशिप की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है.
ऋतिक रोशन का विक्रम वेधा लुक. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @hrithikroshan)
हालांकि, पिछले महीने दोनों को साथ देखे जाने के बाद से इनके रिलेशनशिप में होने की खबरें चर्चा में हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर प्रतिक्रिया जरूर देते हैं. किसी खास मौके पर ये एक-दूसरे को विश करना भी नहीं भूलते. हाल ही में ऋतिक रोशन सबा आजाद को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भी उनकी परफॉर्मेंस के लिए शुभकामनाएं देते दिखे थे. जिस पर सबा ने भी प्रतिक्रिया दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood news, Hrithik Roshan